Dhanbad: केंदुआटांड़ पहाड़ी के किनारे झाड़ियों में आदिवासी महिला का अर्द्धनग्न शव मिलने से सनसनी
धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना के केंदुआटांड़ पहाड़ी के किनारे झाड़ियों में एक आदिवासी महिला का अर्द्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई. उसकी पहचान हो गई है.
Table of Contents
धनबाद जिले के केंदुआटांड़ पहाड़ी के किनारे झाड़ियों में एक आदिवासी महिला का अर्द्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने बुधवार की रात को महिला के शव को घटनास्थल से बरामद किया. गुरुवार सुबह उसकी पहचान रूपन पंचायत की गुड़िया मुर्मू के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Dhanbad के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में मिला महिला का शव
पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के रूपन पंचायत में केंदुआटांड़ पहाड़ी के किनारे झाड़ियों के बीच बुधवार की शाम एक आदिवासी महिला का अर्धनग्न शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बुधवार की ही रात को पुलिस ने शव को घटनास्थल से बरामद किया. गुरुवार सुबह शव की पहचान होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जंगल की ओर घूमने गए बच्चों ने देखा अर्द्धनग्न महिला का शव
बताया जा रहा है कि धनबाद के केंदुआटांड़ गांव के कई बच्चे बुधवार की शाम पहाड़ के किनारे जंगल की ओर घूमने निकले थे. इसी क्रम में किसी ने नाले की झाड़ियों में एक महिला का शव देखा. ये लोग भागे-भागे गांव पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. धीरे-धीरे बात फैल गई, लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से लोग पहाड़ी पर जाने से कतरा रहे थे.
Also Read : शर्मनाक: सौतेले पिता पर लगा यौन शोषण का आरोप, गया जेल
मुखिया ने पुलिस को सूचना दी, काफी मशक्कत के बाद निकला शव
इस बीच, मुखिया सतीश मुर्मू को सूचना मिली, तो वह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पूर्वी टुंडी के थानेदार को इसकी सूचना दी. पुलिस रात को ही ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर गई और काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर थाने ले आई.
परिजनों ने मृतक की पहचान गुड़िया मुर्मू के रूप में की
मृतका के परिजन गुरुवार सुबह थाना पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान पिपराटांड़ गांव निवासी गुड़िया मुर्मू (35) के रूप में की. परिजनों ने बताया कि महिला 3 बच्चों की मां थी. वह मानसिक रूप से कमजोर थी. रविवार से ही वह लापता थी. परिजन जगह-जगह उसकी तलाश कर रहे थे. मृतका का पति महीमन मुर्मू दैनिक मजदूरी करता है.
दुष्कर्म के बाद कूचकर महिला की हत्या की आशंका
पुलिस और ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि संभवत: महिला से दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई. साथ ही पुलिस का यह भी कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इस महिला की मौत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
Also Read : विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या का आरोप
Also Read : अंधविश्वास में टुंडी में वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या