Dhanbad News: धनबाद-शहर की कई सड़कें लंबे समय से खराब हैं. उनकी मरम्मत के लिए नगर निगम की ओर से अब तब कोई कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में सड़कें उबड़-खाबड़ हो गयी हैं. सड़कों की ऊपरी परत टूट जाने से नीचे रखी ईंट बाहर आ गयीं थी.अब ईंट भी गायब हो जाने से सड़कों पर गड्ढे बन गये हैं. दुर्गा पूजा भी नजदीक है. मगर सड़कों की मरम्मत के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाये जाने से पूजा के दौरान प्रतिमा दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को खराब सड़कों से परेशानी हो सकती है. प्रभात खबर की टीम ने शहर में दुर्गा पूजा पर भीड़ होने वाले प्रमुख सड़कों की पड़ताल की. पढ़ें शोभित रंजन और प्रतीक पोपट की रिपोर्ट.
इन जगहों पर खराब मिली सड़क
हरिमंदिर रोड: यह सड़क झारखंड मैदान व हरिमंदिर जाने का प्रमुख रास्ता है. यह शहर की प्रमुख सड़कों में से एक है. इस सड़क से रोज हजारों लोगों का आना-जाना होता है. इस सड़क पर कई जगहों पर अनेक छोटे-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इसमें बारिश और आसपास की दुकानों का पानी जमा हो जाता है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. वहीं सड़क पर ही कई जगह कचरा डाल देने से बारिश होने से कीचड़ के कारण फिसलन बढ़ जाती है.
श्रमिक चौक, गया पुल के नीचे
धनबाद जिले की यह प्रमुख सड़क धनबाद को बैंक मोड़ से जोड़ती है. दुर्गा पूजा के अलावा आम दिनों में भी यहां काफी व्यस्त ट्रैफिक रहता है. श्रमिक चौक के चारों ओर सड़क कई जगह उखड़ गयी है. वहीं श्रमिक चौक से बेकार बांध जाने की ओर भी सड़क टूट गयी है और गड्ढे बन गये हैं. इसके अलावा गया पुल के नीचे भी सड़क टूटने से गड्ढे बन गये हैं. इसमें नाली का पानी जमा रहता है. कई बार इन गड्ढों के कारण दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. तीन पहिया और चार पहिया वाहन भी आपस में टकरा जाते हैं.
तेतुतल्ला, पुराना बाजार
पुराना बाजार के तेतुतल्ला में बड़े धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जाता है. यहां भारी भीड़ होती है. यहां भी सड़क कई जगहों पर टूट गयी है और गड्ढे बन गये हैं. इसमें वाहन हिचकोले खाते हुए चलते हैं. वहीं सड़क और इसके किनारे कचरा फेंक दिये जाने और बारिश होने से स्थिति और खराब हो जाती है. सड़क कीचड़ से भर जाता है. ऐसे में लोगों को भारी परेशानी होती है.
Also Read: Giridih News: तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत, एक महिला घायल