कैथोलिक धर्मप्रांत जमशेदपुर की ओर से संत एंथोनी चर्च हिल कॉलोनी के फादर ज्ञान प्रकाश टोपनो का स्थानांतरण टेल्को जमशेदपुर के चर्च में कर दिया गया है. इसे लेकर रविवार को संत एंथोनी चर्च, धनबाद में प्रार्थना सभा के उपरांत फादर ज्ञान प्रकाश टोपनो को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. मंच संचालन कर रहे प्रवीण लोंगा ने कहा कि वास्तव में किसी का विदा होना या हमसे जुदा होना कहीं ना कहीं हमें भावुक कर देता है. फादर ने अपने छह वर्षों के कार्यकाल को बहुत ही सुचारू रूप से पूरा किया है. सहायक फादर प्रदीप मरांडी ने अपने विदाई संदेश में कहा- फादर ज्ञान का कद बहुत ऊंचा है, इसलिए इस व्यक्तित्व के विषय में कुछ शब्दों में बोल पाना संभव नहीं. विदाई समारोह में महिला संघ तथा कार्मल स्कूल की बच्चियों द्वारा मधुर संगीत की प्रस्तुति दी गयी. सहायक फादर प्रदीप मरांडी द्वारा गुलदस्ता भेंट किया गया. थॉमस मुर्मू ने शॉल, पलली की ओर से आइवन वॉकर द्वारा मोमेंटो तथा महिला संघ की शांति सोए द्वारा टोकन ऑफ लव प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, इतवा टूटी, रिशु सुरीन, हरमन बिल आदि की सराहनीय भूमिका रही.
यह भी पढ़ें
सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करेगा झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा की ओर से 10 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें सितंबर 2023 से लेकर अगस्त 2024 के बीच सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद आयुष कुमार होंगे. समारोह का आयोजन संघ भवन धनबाद में होगा. यह जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष नीलकंठ मंडल व जिला प्रधान सचिव आदित्य प्रसाद मिर्धा ने दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है