DHANBAD NEWS : रेल अस्पताल के ओपीडी बिल्डिंग की छत पर शॉट सर्किट से लगी आग, अफरा-तफरी
. एंबुलेंस चालकों ने शॉर्ट-सर्किट के बाद आग देखा. आनन फानन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिलीप कुमार को सूचना दी. इसके बाद लाइन बंद कराया गया.
रेलवे अस्पताल के आउटडोर बिल्डिंग की छत पर शॉट-सर्किट से आग लग गयी. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना सोमवार की रात करीब सात बजे हुई. एंबुलेंस चालकों ने शॉर्ट-सर्किट के बाद आग देखा. आनन फानन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिलीप कुमार को सूचना दी गयी. 11 हजार वोल्ट का एचटी लाइन को बंद कराया गया. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग बढ़ती, तो बड़ी घटना हो सकती थी. अस्पताल में इंडोर भी चलता है. सैकड़ों मरीजों का इलाज होता है.
छत पर भर गया है पानी :
आउटडोर की छत पर सोलर पैनल लगाया गया है. पैनल को स्टैंड की जगह छत पर सीधे लगा दिया गया है. इस कारण छत का सारा आउटलेट बंद है. तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण छत पर पानी जमा हो गया था. यहीं से तार बिजली के गुजरे हुए हैं. सोमवार को सभी कर्मी ओपीडी को बंद कर घर चले गये, तभी तार में शॉट सर्किट की घटना हुई.कर्मियों को तार को काटकर किया अलग :
बाहर खड़े एंबुलेंस चालकों की नजर चिंगारी पर पड़ी. इसके बाद पूरे अस्पताल में आग लगने की सूचना फैल गयी. कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे और तार को काट कर अलग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है