16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड : शूटर चंदन सिंह की पत्नी के आवेदन पर पलामू जेल अधीक्षक ने नहीं सौंपी रिपोर्ट

DHANBAD NEWS : मीनाक्षी सिंह ने जतायी थी जेल में पति की आशंका

पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में आरोपित जेल में बंद शूटर चंदन सिंह की पत्नी वाराणसी यूपी निवासी मीनाक्षी सिंह द्वारा दायर आवेदन पर सुनवाई शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई. तीन सितंबर 2024 को मीनाक्षी ने अदालत में आवेदन देकर अपने पति चंदन सिंह की जेल में हत्या की आशंका जतायी थी. साथ ही उन्हें जेल में सुरक्षा देने की मांग की थी. मामले चंदन सिंह के अधिवक्ता के के तिवारी ने बहस की. उन्होंने अदालत से कहा कि पलामू जेल अधीक्षक से चंदन सिंह की सुरक्षा के संबंध में रिपोर्ट तलब की गयी थी, लेकिन अदालत के आदेश के बावजूद पलामू जेल अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. चंदन सिंह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया.

अभियोजन को बहस का आदेश :

नीरज सिंह हत्याकांड की सुनवाई के दौरान पंकज सिंह की याचिका पर भी बहस हुई. अदालत ने सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित को बहस करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 19 सितंबर निर्धारित कर दी है. इस दौरान आरोपी जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह हाजिर थे. अन्य आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार :

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के एक मामले में शुक्रवार को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने आरोपी चिरकुंडा निवासी कंचन बाउरी को दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला सात सितंबर को होगा. अभियोजन का संचालन लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने किया. प्राथमिकी पीड़िता के पिता की शिकायत पर चिरकुंडा थाने में 12 नवंबर 2023 को दर्ज की गयी थी. इसके मुताबिक सात नवंबर 2023 को पीड़िता अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली, लेकिन नहीं लौटी. खोजबीन पर पता चला कि कंचन उसे बहला फुसला कर ले गया है. अनुसंधान के दौरान यह पता चला कि कंचन पीड़िता को झरिया लेकर गया और उसकी मर्जी के बगैर उससे शादी की. उसे अपने साथ एक सप्ताह तक रखा. इस दौरान कंचन ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें