धनबाद में कांग्रेस अध्यक्ष को पहनाया चांदी का मुकुट, कमलेश बोले- पार्टी के लिए लगाएं नारे
Dhanbad News: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का धनबाद में चांदी का मुकुट पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कमलेश ने कहा- पार्टी के लिए नारे लगाएं.
Dhanbad News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे व्यक्ति विशेष के लिए नारेबाजी न करें. कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाएं. गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ‘जन संवाद सह अभिनंदन समारोह’ को संबोधित कर रहे थे.
नौजवानों में है उत्साह – केशव महतो कमलेश
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नौजवानों में उत्साह है. वे बदलाव की राह पर हैं. जरूरत है अनुशासन बरतने की. किसी व्यक्ति विशेष की बजाय कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगायें. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे व राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगायें.
धनबाद में जन संवाद सह अभिनंदन समारोह
धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित ‘जन संवाद सह अभिनंदन’ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यही कारण है कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. जब टिकट मिला, तो मैं सिल्ली में था. जब अध्यक्ष बना तो रांची में था.
झारखंड में फिर बनेगी कांग्रेस गठबंधन की सरकार
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पार्टी के प्रति वफादार था, हूं और हमेशा रहूंगा. कमलेश ने कहा कि झारखंड में एक बार फिर कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी. जो वादा राहुल गांधी ने माता-बहनों और युवाओं से किया है, उसे हम जन-जन तक पहुंचायेंगे. जिस प्रकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार होता आया है, इसे जनता समझ रही है.
- झारखंड में पुन: वापस होगी कांग्रेस गठबंधन की सरकार
- हर व्यक्ति के कार्यों का हो रहा मूल्यांकन
- टिकट के सभी दावेदारों के नाम सेंट्रल कमेटी को भेजेंगे
- स्थानीय व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट मिलेगा
झारखंड में पीएम आवास योजना बंद कर दी गई
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना बंद की गयी. मगर संघर्ष की उपज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना की शुरुआत की. मंईयां सम्मान योजना का हक हमारी बहनों को मिलना शुरू हो गया है. झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार वादा करती है कि हर वर्ग हर समाज के लोगों का ख्याल रखा जायेगा. विशेषकर युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने का काम करेगी.
स्थानीय व निष्ठावान कार्यकताओं को मिलेगा टिकट
प्रदेश अध्यक्ष ने धनबाद के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा धनबाद की सभी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है. पार्टी सर्वे भी कर रही है. स्थानीय व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट मिलेगा. टिकट के सभी दावेदारों के नाम सेंट्रल कमेटी को भेजा जायेगा. हर व्यक्ति के कार्य का मूल्यांकन हो रहा है.
इन्होंने किया संबोधित
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, मदन महतो, पंकज मिश्रा, वैभव सिंहा, विजय सिंह, रामगोपाल भूवानिया, अशोक सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू के अलावा सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सभी नगर व प्रखंड अध्यक्षों ने संबोधित किया.
कार्यक्रम में ये लोग भी थे शामिल
मौके पर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन बृजेंद्र प्रसाद सिंह, अभिलाष साहू, गजेंद्र सिंह, शमशेर आलम, विजय सिंह, रणविजय सिंह, इरफान खान चौधरी, बाबू अंसारी, कुमार गौरव उर्फ सोनू, गोपाल कृष्ण चौधरी, रवींद्र वर्मा, वैभव सिंहा, मनोज यादव, नवनीत नीरज, सुधांशू शेखर झा, महेंद्र कुमार दुबे, अशोक लाल, सुंदर यादव, राजेश राम, जावेद रजा, बकील बाउरी, कयूम खान, सरफराज आलम, कालीचरण यादव, बीके सिंह, रवि चौबे, रोहित यादव, योगेंद्र सिंह योगी, सुरेंद्र यादव रामगोपाल भुवानिया, देवेंद्र कुमार, मयूर शेखर झा, लगनदेव यादव, कार्तिक घोष, ऋषिकांत यादव, अख्तर खान गुड्डू, मुख्तार खान, मनोज कुमार हाड़ी मृत्युंजय सिंह, इम्तियाज अली व महिला कांग्रेस से जिलाध्यक्ष सीता राणा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
संगठन में सबसे बड़ी शक्ति : पूर्णिमा सिंह
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि संगठन में सबसे बड़ी शक्ति है. आज इस सभागार में हमें अनुशासन और समर्पण अगर किसी से सीखना है, तो हमारे प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से सीखना होगा. उनके समर्पण और अनुशासन की बदौलत ही आज वह स्थान इस स्थान पर पहुंचे हैं. पार्टी ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं कार्यकर्ता
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि धनबाद के एक-एक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. हम पार्टी हाईकमान को अपने हिस्से की सभी सीट जिताकर देंगे. कहा कि दिन-रात मेहनत करके धनबाद के संगठन को हमलोगों ने मजबूत किया.
चांदी का मुकुट पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित दिखे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलेश का गर्मजोशी से स्वागत किया. नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी थी कि जगह छोटी पड़ गई. कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव ऊर्फ सोनू ने चांदी का मुकुट पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया.
मंच की बजाय दर्शकदीर्घा में बैठे प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुछ अलग अंदाज में दिखे. वह मंच पर बैठने की बजाय दर्शकदीर्घा में ही बैठ गये. कांग्रेस के अग्रणी मोर्चा के नेता मंच पर बैठे थे. इस दौरान प्रखंड, नगर अध्यक्षों से संवाद किया जा रहा था. उनकी बातें सुनी जा रही थी. कांग्रेस को बूथ लेवल पर कैसे मजबूत किया जाये, इसको लेकर चर्चा की गयी.
Also Read
कांग्रेस की नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचायेंगे