DHANBAD NEWS : आपसी विवाद में पुटकी में चाकूबाजी, दो गंभीर
पुटकी श्रीनगर कॉलोनी की घटना, एसएनएमएमसीएच से रिम्स रेफर किये गये दोनों
पुटकी थाना अंतर्गत पुटकी श्रीनगर कॉलोनी में आपसी विवाद में हुई चाकू बाजी की घटना में दो लोग घायल हो गये. घटना रविवार दोपहर करीब ढाई बजे की है. जानकारी के अनुसार सियालगुदरी पानी टंकी स्थित न्यू कॉलोनी निवासी मो नौशाद (38) और पुटकी श्रीनगर देवी स्थान निवासी उजाला कुमार महतो (34) दोनों के बीच आपसी विवाद था. शनिवार को भी दोनों के बीच मामूली बात को लेकर बहस हुई थी. रविवार की दोपहर पुटकी श्रीनगर में जब दोनों आपने-सामने हुए, उनमें चाकूबाजी हो गयी. इस दौरान उजाला का सहयोगी विक्रम भी साथ में था. हालांकि घटना में नौशाद गम्भीर रूप से घायल होकर वहीं पर गिर गया. उजाला और विक्रम मौके से फरार हो गया. उजाला महतो का इलाज पुटकी बाजार स्थित जीवन नर्सिंग होम में हुआ. उसके सीने में छह टांके लगे हैं. वहां से उसे शाम में एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया. इधर नौशाद के सिर में गंभीर चोट लगी है. उसकी स्थिति को देखते हुए पुटकी पुलिस उसे लेकर धनबाद एसएनएमएमसीएच ले गयी हैं. यहां से रात में दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल मो नौशाद पेशे से निजी चालक है. वहीं उजाला महतो एल्युमिनियम ग्रील का काम करता है. इधर पुटकी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली घटनास्थल पर पंहुचे और छानबीन करते हुए वहां अगल बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगला. चर्चा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है.
यह भी पढ़ें
धारदार हथियार रेता बच्चे का गला, अस्पताल में भर्ती
रेलवे स्टेशन परिसर के आरक्षण कार्यालय के पास रविवार की रात 10 वर्षीय बच्चा घायल अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने बच्चे को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है. बच्चे का गला धारदार हथियार से रेता हुआ है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जीआरपी ने बताया कि घायल अवस्था में बच्चे के आरक्षण कार्यालय के समीप पड़े होने की जानकारी उन्हें मिली. घटना स्थल पर बच्चा खून से लथपथ गिरा हुआ था. वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. एंबुलेंस से बच्चे को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. बच्चा नया बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है. जीआरपी उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है. आरक्षण कार्यालय के समीप वह क्या कर रहा था, जीआरपी इसकी भी जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है