धनबाद में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न, टोटो पर निकली बरात, एक साथ 95 जोड़ों की करायी गयी शादी

Dhanbad News: धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा 95 जोड़ों की शादी करायी गयी. इसमें सांसद ढुल्लू महतो, विधायक रागिनी सिंह समेत कई लोग शामिल हुए.

By Sameer Oraon | January 15, 2025 9:40 PM
an image

धनबाद : सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की ओर से बुधवार को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 95 जोड़ों की शादी धूमधाम से हुई. शादी समारोह में कोलकाता से मनीषा अग्रवाल भी पहुंची. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर विवाह की जानकारी मिली. इसके अलावा उन्होंने बेटियों को साड़ियां व अन्य सामान उपहार स्वरूप दिये. समाज के गणमान्य लोगों के साथ किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी व सचिव श्वेता किन्नर भी शामिल हुईं.

सांसद विधायक समेत कई लोग हुए शामिल

सभी ने नवविवाहित जोड़ों को ढेरों आशीष व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर पूर्व सांसद पीएन सिंह, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह, पूर्व मेयर इंदु सिंह, समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, भरत जी भगत, द्वारिका तिवारी, नौजवान कमेटी के सोहराब खान, समाज सेवी दिलीप सिंह, उदय प्रताप सिंह, आशाएं वीमेंस ग्रुप की सदस्य, आस्था एवं अन्य, वीमेंस ग्रुप की सदस्य, पंख एक नयी दिशा की सदस्य, शक्ति मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व अन्य सहयोगी संस्था के सदस्य उपस्थित थे.

किन्नर समाज ने दिये 51 हजार रुपये

किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी, सचिव श्वेता किन्नर ने भी विवाह समारोह में शामिल होकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया. साथ ही इस नेक कार्य के लिए समिति को 51 हजार रुपये सहयोग राशि दी. समिति द्वारा उनका सम्मान किया गया.

अतिथियों ने दिया संदेश

मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने अपने संदेश में कहा कि सामूहिक विवाह से समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है. धनबाद ही नहीं पूरे राज्य में इस विवाह की चर्चा होती है. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि वर्ष 2015 में दहेज मुक्त विवाह कराने का संकल्प लिया गया था. 51 जोड़ों से विवाह की शुरुआत हुई थी. आज 95 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है. अब तक 994 बेटियों का संसार बसाया जा चुका है.

टोटो से निकली बरात

सामूहिक विवाह को लेकर विवाह स्थल से टोटो से बरात निकाली गयी. पीला कुरता व सफेद पायजामा में सजे दुल्हा राजा सहबाले के साथ टोटो में सवार हुए. बरात के आगे बराती नाचते-गाते चल रहे थे. बरात बिजली ऑफिस, रणधीर वर्मा चौक, वीमेंस कॉलेज, कला भवन होते हुए वापस विवाह स्थल पहुंची. यहां बरातियों का स्वागत कर समधी मिलन कराया गया.

अपने रीति-रिवाज के अनुसार हुआ सभी जोड़ों का विवाह

कार्यक्रम में सभी जोड़ों का विवाह उनकी रीति-रिवाज से कराया गया.सभी दुल्हनों को ब्यूटीशियन द्वारा तैयार किया गया था. मंगल गीत गाये गये. वर वधू को आशीर्वाद दिये गये. वर-वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनायी. इस पल को किसी ने मोबाइल में तो किसी ने कैमरे में कैद किया. कार्यक्रम में हिंदू जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा कराया गया. इसके लिए आठ हवन कुंड बनाये गये थे. 150 आचार्यों ने विवाह संपन्न कराया. वहीं, 11 ईसाई जोड़े फादर की निगरानी में विवाह बंधन में बंधें. एक मुस्लिम जोड़े का निकाह जामा मस्जिद के इमाम मो निजामुद्दीन द्वारा कराया जाना था. लेकिन लड़की के पिता अस्पताल में भर्ती होने के कारण निकाह नहीं हो सका.

दिये गये उपहार

नवविवाहित जोड़ों को शक्ति मंदिर की ओर से चुनरी, साड़ी, माता रानी के आशीर्वाद स्वरूप दिया गया. विवाह में कई संस्थाओं ने सहयोग किया. संस्था की तरफ से इन्हें बर्तन सेट, ट्रंक, कंबल, बेडसीट और अन्य सामान दिये गये. ड्रोन कैमरा से विवाह के हर रस्म की रिकॉर्डिंग की गयी.

विदाई पर नम हुई आंखें

विवाह संपन्न होने के बाद विदाई के पहले बेटियों को खोइचा भरा गया. उन्हें शादी का सर्टिफिकेट समिति की ओर से दिया गया. खोइछा में चावल, हल्दी, मिठाई, पैसे दिये गये. विदा होते वक्त बेटियों के साथ उनके परिजन, समिति के सदस्य सभी की आखें नम हो गयीं.

एक-दूजे के हुए अजय व रेखा

गया के रहनेवाले अजय कुमार व रेखा कुमारी तीन साल से एक-दूसरे को पसंद करते थे. घरवालों की रजामंदी से सामूहिक विवाह में पवित्र बंधन में बंधे. दोनों ने कहा कि एक ही मंच पर इतने जोड़ों के साथ जयमाला करना सुखद लगा. समिति का कार्य बहुत सराहनीय है

सपने सच हुए

पूर्वी टुंडी के रहनेवाले इमानुएल सोरेन व कृपावती मुर्मू ने बताया कि हम दोनों एक-दूसरे को दो साल से पसंद कर रहे हैं. समिति ने हमारे सपने को सच कर दिया. परिवारवालों का भी आशीर्वाद मिला है. दोनों ने कहा कि हम एक हो गये, इसके लिए समिति को धन्यवाद.

कभी सोचा भी न था

सिंदरी के रहनेवाले प्रभु नारायण व तारा कुमारी ने कहा कि हमारे बीच प्रेम का अंकुर कुछ महीने पहले फूटा था. कभी सोचा भी नहीं था इतने भव्य तरीके से हमारा विवाह होगा. टोटो पर बरात निकलेगी और हजारों लोग शामिल होंगे. सामूहिक विवाह के बारे में सुना था, इसका हिस्सा बनकर हम खुश हैं.

छतीसगढ़ से आयी राधा बाई

छत्तीसगढ़ की रहने वाली राधा बाई व जामताड़ा के देवेंद्र मुर्मू लेट से पहुंचे. जिस कारण सादे कपड़ों में ही उनका जयमाला कराया गया. उन्होंने कहा कि मंच पर इतने जोड़ों के साथ वरमाला करना अच्छा लगा. भव्य आयोजन के साथ विवाह संबंधी रस्मों रिवाज पूरे किये गये. समिति का आभार, जिसने परिवार वालों की रजामंदी से हमें मिलाया.

Also Read: स्ट्रीट लाइट से जुड़ी किसी भी समस्या हैं परेशान तो इन नंबरों करें कॉल, रांची नगर निगम तुरंत करेगा समाधान

Exit mobile version