Dhanbad News : डॉक्टर्स आवास में रह रहे स्वास्थ्यकर्मियों को क्वार्टर खाली करने का नोटिस

सीएस ने पत्र निर्गत कर एक माह के अंदर क्वार्टर खाली करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 2:01 AM

कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल परिसर में स्थित डॉक्टर्स क्वार्टर में रह रहे स्वास्थ्यकर्मियों को आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी होने की तिथि से एक माह के अंदर स्वास्थ्यकर्मियों को क्वार्टर खाली करने का निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि कोर्ट मोड़ के सदर अस्पताल परिसर में स्थित डॉक्टर्स क्वार्टरों में ज्यादातर डीएमएफटी से बहाल स्वास्थ्यकर्मी रहते हैं. कोरानाकाल में सदर अस्पताल की सेवा सुचारू रखने के लिए तत्कालीन उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों को डॉक्टर्स क्वार्टर में रहने की अनुमति मिली थी. सीएस कार्यालय के कुछ कर्मियों ने इसका फायदा उठाते हुए बाहरी लोगों से पैसे लेकर क्वार्टर निर्गत कर दिया. स्वास्थ्य विभाग के पास इसकी शिकायत मिलने पर आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सान्याल इसकी जांच को धनबाद पहुंचे थे. जांच पूरी होने के बाद उन्होंने डॉक्टर्स क्वार्टरों पर अवैध कब्जा को हटाने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें

बरवाअड्डा में बालू लदे ट्रक से वसूली करने वालों को ग्रामीणों ने पीटा

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया चौक के समीप शनिवार की देर रात बालू लदे ट्रक से जबरन वसूली कर रहे कुछ लोगों को ग्रामीणों व चालकों ने जमकर पीटा. बाद में वसूली करने वाले वहां से फरार हो गये. ग्रामीणों व ट्रेक्टर चालकों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लोगों में एक व्यक्ति एक राजनीतिक पार्टी का पदधारी हैं. डोमनपुर, मनियाडीह रोड स्थित बंगारो गांव पहुंचे. फिर बालू लदे ट्रेक्टर चालकों से 500 रुपये मांगने लगे. चालकों से कहा कि हमलोगों रांची से आये हैं. हर टैक्ट्रर मालिक व चालक को 500 रुपये देने होंगे. रुपये नहीं देने पर गाड़ी नहीं आगे जाने देंगे. विरोध करने पर चालकों को एसएसपी को फोन कर गाड़ी पकड़ा देने की धमकी दी. फिर ट्रैक्टर चालकों ने घटना की सूचना गाड़ी मालिक व ग्रामीणों को दी. घटना की सूचना पर ट्रैक्टर मालिक व ग्रामीणों ने तिलैया चौक में मनियाडीह, डोमनपुर सड़क पर बैरियर लगा दिया और कार को रोका. इसके बाद उसमें सवार लोगों को उतारकर जमकर पिटाई की. फिर बंधक बना लिया और छह ट्रैक्टर चालक से वसूली गये पैसे की मांग की. इस दौरान कुछ स्थानीय लोग पहुंचे और मारपीट करने से रोका. इसके बाद वे जान बचाकर राजगंज की ओर भाग गये. दो दिन पूर्व भी जीटी रोड बरवाअड्डा में बालू लदे वाहन से वसूली बात सामने आयी थी. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version