20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : पर्यूषण के समापन पर श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ने निकाली रथ यात्रा

संघ की सभी बहनों ने मिलकर भव्य स्नात्र महोत्सव किया. इसके पश्चात वहां से यात्रा वापस श्री शीतलनाथ जैन मंदिर धोबाटांड़ पहुंची.

श्री श्वेताम्बर जैन समाज के महान पर्व पर्यूषण के समापन के पश्चात रविवार को श्री धनबाद जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ने भव्य रथ यात्रा निकाली. श्री शीतलनाथ जैन मंदिर धोबाटांड़ से भगवान का रथ बैंकमोड़ होते हुए करबला रोड स्थित श्री दिनेशभाई दोषी के गृह जिनालय में घुसा. यहां श्री संघ की सभी बहनों ने मिलकर भव्य स्नात्र महोत्सव किया. इसके पश्चात वहां से यात्रा वापस श्री शीतलनाथ जैन मंदिर धोबाटांड़ पहुंची. इसके बाद सकल श्री संघ का स्वामीवात्सल्य हुआ. इसमें श्री संघ के ट्रस्टी दिनेशभाई दोशी, वीरेश दोशी, चेतन शाह, नितिन कोठारी, मनीष वोरा, नीलेश दोशी, संजय जैन, मित्तल दोशी, पारस शाह, चेतन शाह, केतन दोशी, रूपेश मोरबिया, महेश जैन, जस्मिन शाह, रीना वोरा, निताबेन दोषी, निशा मोरबिया, आशा वसा, रीना दोशी, पुनीता दोशी, रिटा जैन, हीरल दोशी, योगिता शेठ, ज्योति शाह, निधि रामानी व बड़ी संख्या में संघ की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें

दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व पर भगवान का अभिषेक

दिगंबर जैन समाज की ओर से रविवार से पर्यूषण पर्व मनाया जा रहा है. दिगंबर जैन का आज क्षमा धर्म था. पर्यूषण पर्व के अवसर पर इशू मयंक बाकलीवाल ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद समाज की महिलाओं ने घट यात्रा निकाली. सांगानेर से आये पंडित महावीर जी के सानिध्य में प्रातः सात बजे भगवान का अभिषेक शांतिधारा हुआ. इसके बाद दशलक्षण पूजा शुरू हुई. आइआइटी आइएसएम के 15 छात्रों ने भी भगवान का अभिषेक शांतिधारा किया. इस अवसर पर धैया जैन मंदिर में दशलक्षण विधान का भी आयोजन किया गया है, यह दस दिन तक चलेगा. कार्यक्रम में संजय गोधा, चक्रेश जैन, वरुण गोधा, मनीष शाह, नवीन गोधा, मुकेश गंगवाल, रजत जैन, विनीत जैन, विशाल जैन, उषा जैन, राखी जैन, स्वाति गंगवाल भारती जैन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें