DHANBAD NEWS : पीके रॉय में अगले सत्र से होगी इंटर की पढ़ाई, आरएस मोर कॉलेज को विवि आदेश का इंतजार
DHANBAD NEWS : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई शुरू करने को लेकर प्रत्येक कॉलेज अलग रणनीति पर काम कर रहा है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार से इंटर में नामांकन शुरू हो गया है. वहीं पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज प्रशासन ने इंटर की पढ़ाई अगले वर्ष से शुरू करने का निर्णय लिया है. आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर को अब तक विवि प्रशासन के आदेश का इंतजार है. प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन अभी तक इस के लिए विवि से लिखित आदेश नहीं मिला है. हालांकि कॉलेज की ओर से जरूरी कागजात विवि उपलब्ध करा दिया गया है.
एसएसएलएनटी में पहले दिन चार छात्राओं ने लिया फॉर्म :
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पहले दिन चार छात्राओं ने इंटर में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म लिया है. कॉलेज में सोमवार इंटर में सीधे नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्राएं फॉर्म जमा कर सीधे नामांकन ले सकती हैं. कॉलेज में इंटर की कुल 1152 सीट हैं. इनमें प्रत्येक संकाय की कुल 384 सीट है. प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने बताया कि इंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. छात्राएं सीधे नामांकन ले सकती हैं.पीके राय कॉलेज में हुई एडमिशन सेल की बैठक :
पीके राय मेमोरियल कॉलेज में इंटर पढ़ाई अगले सत्र से शुरू की जायेगी. यह निर्णय सोमवार को कॉलेज एडमिशन सेल की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ कविता सिंह ने की. इस संबंध में प्राचार्या ने बताया कि अब इस वर्ष पढ़ाई शुरू नहीं किया जायेगा. इसके लिए पोर्टल को डेवलप किया जायेगा. अभी पोर्टल बंद हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है