18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : गैंग्स पर नकेल कसने को अपराधियों की प्रोफाइल तैयार कर रही पुलिस

फिंगर प्रिंट से लेकर बैंक खाते तक की रहेगी जानकारी, सभी थानों के अलावा राज्य मुख्यालय को भी भेजी जायेगी फाइल

जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए धनबाद पुलिस अपराधियों का प्रोफाइल तैयार कर रही है. प्रोफाइल में फिंगर प्रिंट से लेकर अन्य जानकारी रहेगी. सभी जानकारी एकत्रित की जा रही है. प्रोफाइल जिला के सभी थाना के अलावा राज्य मुख्यालय के पास भी भेजी जायेगी. इससे कहीं पर आपराधिक घटनाएं होती है, अपराधियों की शिनाख्त और पकड़ने में मदद मिलेगी.

हर कैटेगरी के अपराधियों की अलग प्रोफाइल :

पुलिस ने बताया कि अब अपराधियों की अलग-अलग कैटेगरी की प्रोफाइल तैयार की जा रही है. इसमें छोटे-मोटे अपराधियों के लिए अलग प्रोफाइल होगी. इसमें चोरी, पॉकेटमारी करने वाले अपराधियों की जानकारी होगी. हत्या, रंगदारी व अपहरण करने वाले अपराधियों की अलग प्रोफाइल होगी. इसमें गैंग्स के काम करने का तरीका से लेकर तक रहेगा.

गैंग्स के गुर्गों का तैयार होगा अलग खाका :

पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में धनबाद जिला में प्रिंस खान का गैंग, मृत अमन सिंह का गैंग के अलावा जीटी रोड में कई तरह के गैंग सक्रिय हैं. इसमें गौ तस्कर, लूट पाट, डीजल लूटने के अलावा कई तरह का गिरोह है. इनके कई सदस्य पकड़े भी गये हैं. इन सभी का डिटेल लिया जायेगा और उनकी जानकारी रखी जायेगी.

आपराधिक गतिविधियों से कमाई गयी संपत्ति का भी ब्योरा होगा :

पुलिस अपराधियों का घर से लेकर उनके बैंक खाताें तक की जानकारी जुटा रही है. इसका अलग खाका होगा. इसमें पुस्तैनी घर से लेकर आपराधिक गतिविधि से कमाई गयी संपत्ति का ब्योरा रहेगा. पुलिस ने बताया कि कई अपराधियों ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद चल-अचल संपत्ति बनायी है, तो पुलिस उसकी जानकारी भी जुटायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें