Dhanbad News: धनबाद में झामा छाई लदे हाइवा को पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार

Dhanbad News: धनबाद की लोयाबाद पुलिस ने झामा छाई लदे हाइवा को जब्त कर लिया है. हालांकि चालक मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Sameer Oraon | December 20, 2024 7:29 PM

धनबाद : धनबाद के ईदगाह मैदान से लोयाबाद पुलिस ने गुरुवार की रात झामा छाई लदा हाइवा को दबोच लिया. हालांकि, मौका पाकर हाइवा चालक फरार हो गया. इसके बाद पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले आयी. इस संबंध में लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात झामा छाई लोड करने की सूचना मिला थी. सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची तो हाइवा चालक फरार हो गया. जांच के लिए हाइवा को थाने लाया गया है, जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.

Also Read: Ranchi University: रांची विश्‍वविद्यालय में इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग का रंगारंग आगाज, शानदार गीत-नृत्य से छात्रों ने मोहा मन

Next Article

Exit mobile version