Dhanbad News: धनबाद जेल में कैदी की मौत पर परिजनों का हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
Dhanbad News: धनबाद जेल में कैदी की मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस टॉर्चर से उसकी मौत हुई है. अवैध शराब मामले में 18 अक्टूबर की रात केंदुआडीह पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
Dhanbad News: धनबाद-धनबाद मंडल कारा में गोधर के लहरा मंदिर के समीप रहने वाले कैदी सोबरन चौहान की मौत शनिवार की रात को हो गयी. जेल प्रशासन के अनुसार शनिवार की रात लगभग दो बजे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद वह बेहोश हो गया. जेल प्रशासन ने इसकी सूचना चिकित्सक डॉ राजीव कुमार को दी. मौके पर पहुंचे जेल चिकित्सक ने सोबरन चौहान की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. जेल पुलिस की सुरक्षा में सोबरन को शनिवार की रात लगभग तीन बजे एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस टॉर्चर से सोबरन की मौत हुई है. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम भी होने नहीं दिया.
अवैध शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी
अवैध शराब मामले में केंदुआडीह पुलिस ने 18 अक्टूबर की रात सोबरन चौहान को गिरफ्तार किया था. शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेजा गया था. केंदुआडीह पुलिस के अनुसार छह लीटर अवैध शराब के साथ उसकी गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में केंदुआडीह थाने में कांड संख्या 104/24 दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी सोबरन चौहान को अवैध शराब बिक्री मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान उसके खिलाफ कांड संख्या 82/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा
सोबरन की जेल में हुई मौत की सूचना पर रविवार सुबह अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के बेटे शेखर चौहान ने केंदुआडीह पुलिस पर पिता को टॉर्चर करने और उससे मौत होने का आरोप लगाया है. मामले में निष्पक्ष जांच की मांग पर परिजन दिनभर अड़े रहे. बेटे शेखर चौहान ने कहा कि 18 अक्टूबर की रात के लगभग आठ से नौ बजे के बीच केंदुआडीह पुलिस उनके घर पहुंची और पिता सोबरन चौहान को जबरन उठाकर थाने ले गयी. रात में वे थाने पहुंचे, देखा कि केंदुआडीह थाना प्रभारी पिता को टॉर्चर कर रहे हैं. पिता को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है, इसके बारे में भी थाना प्रभारी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी.
इमरजेंसी के फ्रीजर में रखा गया शव
शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. मजिस्ट्रेट के रूप में पांच सदस्यीय चिकित्सकों के दल की नियुक्ति की गयी थी. मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया. दिनभर एसएनएमएमसीएच में हंगामा चलता रहा. परिजनों को समझाने के लिए धनबाद और सरायढेला थाना प्रभारी भी एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे. परिजन मानने को तैयार नहीं हुए. बाद में सोबरन चौहान के शव को इमरजेंसी के फ्रीजर में रख दिया गया. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.