9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : कुआं में गिरे गाये के बछड़े का राहुल तत्काल ने तत्काल किया रेस्क्यू

DHANBAD NEWS : मुनीडीह के शास्त्री नगर इंक्लाइन के पास रविवार की सुबह एक गाय का बछड़ा 10 फीट गहरे कुएं में गिर गया था.

सिर्फ नाम ही तत्काल नहीं काम भी तत्काल है. बात हो रही मुनीडीह के राहुल तत्काल की. रविवार को राहुल ने अपनी जान जोखिम में डाल कर 40 फीट गहरे कुएं से एक गाय के बछड़े को रेस्क्यू किया. जानकारी के अनुसार मुनीडीह के शास्त्री नगर इंक्लाइन के पास रविवार की सुबह एक गाय का बछड़ा 10 फीट गहरे कुएं में गिर गया. इसकी सूचना मिलते ही मुनीडीह निवासी बजरंग दल समर्थक राहुल ने तत्काल रेस्क्यू किया. श्री तत्काल रस्सी के सहारे कुआं में उतरे. उनका सहयोग भोला कर्मकार, रंजीत महतो, नरेश महतो, संजय महतो आदि तत्पर रहें. करीब दो घंटे काफी मशक्कत के बाद गाय के बछड़े को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें

हेल्थ चेकअप कैंप में 116 ने करायी स्वास्थ्य जांच

धनबाद प्रेस क्लब की ओर से एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सहयोग से रविवार को मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. काेहिनूर मैदान परिसर में नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन में आयोजित कैंप में डॉ अर्पण दास गुप्ता (आरएमओ), डॉ बरखा रत्नम (इमरजेंसी मेडिकल), आइ डिपार्टमेंट से डॉ दिलीप कुमार सिंह, अरात्रिका घोषाल व अन्नु कुमारी ने कुल 116 पत्रकारों वह उनके परिवार के सदस्याें की ब्लड प्रेशर, शुगर, इएनटी, बीसीजी, पल्स आदि की जांच की. पत्रकारों ने आंखों की जांच भी करायी. कैंप को सफल बनाने में एसजीएएस अस्पताल के सत्यम राय, पीआरओ स्वाति श्रीवस्तव, मार्केटिंग के निर्मल चंद्र सेन, आलोक मोदक, मो. आजाद ने की सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के अलावा कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें