DHANBAD NEWS : वैक्सीन रहते मरीज को बाहर से खरीदने के मामले में कर्मियों को शोकॉज

SNMMCH : स्वास्थ्य कर्मियों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने व बाहर से एंटी रेबीज वैक्सीन मंगवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 1:37 AM

एसएनएमएमसीएच में कुत्ता काटने के बाद दिये जाने वाले वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध रहने के बावजूद मरीज को बाहर से एंटी रेबीज वैक्सीन खरीद कर लाने का दबाव बनाने के मामले में प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने इमरजेंसी के कर्मियों को शोकॉज किया है. पुटकी के रहने वाले 50 वर्षीय सहदेव पांडेय द्वारा इमरजेंसी में दिन पाली में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने व बाहर से एंटी रेबीज वैक्सीन मंगवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. प्रभात खबर में इसकी जानकारी प्रकाशित होने पर संज्ञान लेते हुए प्राचार्य ने स्वास्थ्य कर्मियों को शोकॉज किया है. सभी को 48 घंटे के अंदर लिखित में जवाब सौंपने को कहा गया है.

क्या है मामला :

कुत्ता काटने के बाद सहदेव पांडेय बुधवार को एंटी रेबीज का वैक्सीन लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. दिन के 12 बजे ओपीडी बंद होने पर वह इमरजेंसी पहुंचे. इमरजेंसी में चिकित्सीय परामर्श के बाद सहदेव स्वास्थ्य कर्मियों के पास पहुंचे और चिकित्सक पर्ची दिखाते हुए एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने की मांग की. वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने का हवाला देते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें वापस लौट जाने को कहा. इस पर आपत्ति जताने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. बाद में बाहर से एंटी वैक्सीन खरीद कर लाने को कहा. एंटी रेबीज वैक्सीन खरीद कर लाने पर उनको वैक्सीन का पहला डोज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version