पुत्र को हाउस अरेस्ट बता साइबर अपराधियों ने शिक्षक से की 1.70 लाख रुपये की ठगी
खाते में पहले एक लाख रुपये डलवाये और उसके बाद क्यूआर कोड भेजकर उसमें 70 हजार रुपये डलवा लिये
सरायढेला थाना क्षेत्र के साव पाड़ा निवासी शिक्षक अरुण कुमार सिंह से अपराधियों ने फर्जी पुलिस उनके बेटा को हाउस अरेस्ट बता 1.70 लाख की ठगी कर ली. ठगी का एहसास होने पर उन्होंने सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की आगे की कार्रवाई की. अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपने घर में थे. एक सप्ताह पहले ही बेटा बेंगलुरु की किसी कंपनी में योगदान दिया. इस बीच शनिवार को साइबर अपराधियों का फोन आया. उन्होंने बताया कि उनका बेटा एक आपराधिक घटना में फंस गया है. उसे हाउस अरेस्ट कर दिया गया है. उसके बाद वह घबरा गये. साइबर अपराधियों ने रौशन भारद्वाज नामक किसी व्यक्ति के खाते में पहले एक लाख रुपये डलवाये और उसके बाद क्यूआर कोड भेजकर उसमें 70 हजार रुपये डलवा लिये. रुपये डालने के बाद अरुण ने अपनी पत्नी को पूरी जानकारी दी. तब कुछ देर के बाद अपने बेटा को फोन लगाया और हाल चाल लिया, तो उन्हें पता चला कि फोन करने वाला साइबर अपराधी था और वह ठगी के शिकार हो गये.
प्रभात की अपील : जागरूक बनें और साइबर ठगी से बचें :
साइबर अपराधी लोगों को लगातार फोन कर ठग रहे हैं. इस तरह के फोन आने पर लोग डर जाते हैं. इसका फायदा ही साइबर अपराधी उठाते हैं. साइबर अपराधी कभी बच्चों के दुष्कर्म के मामलों में फंसने, तो कभी लोन के नाम पर गिरफ्तारी, तो कभी दुर्घटना की बात कहकर डराते हैं. प्रभात खबर की अपील है कि ऐसे फोन आने पर डरें नहीं, पहले अपने परिवार व बच्चों से बात कर तसल्ली कर लें और तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दें. जागरूक रहकर साइबर ठगी से बचा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है