DHANBAD NEWS : विश्वकर्मा पूजा आज, प्रतिष्ठानों में पहुंची देव शिल्पी की प्रतिमा

प्रतिष्ठानों, कारखानों व गैराजों में की जायेगी पूजा, वाहन बाजार गर्म, लोगों ने करायी बुकिंग

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 1:58 AM

देव शिल्पी की पूजा को लेकर कोयलांचल में उत्साह का माहौल है. मंगलवार को प्रतिष्ठानों, कारखानों व गैराजों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. सोमवार को पूजा स्थलों पर प्रतिमा पहुंच गयी है. विश्वकर्मा पूजा को लेकर वाहन बाजार भी गर्म है. लोग नये वाहन की खरीददारी के लिए शो रूम पहुंच रहे हैं. पसंद के वाहन के लिए इंक्वायरी चल रही है. विश्वकर्मा पूजा को ले शो रूम के संचालकों द्वारा भी आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं.

मिइाई दुकानों में भीड़ :

मिठाई दुकानों में बूंदिया, लड्डू की खूब बिक्री हो जा रही है. फल व पूजा दुकानों में भी भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. मिठाई कारोबारी ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के लिए पहले से ऑर्डर बुक हो जाते हैं. उन्हें पूरा करने के लिए रात्रि में भी काम करना होता है. पंडित गुणानंद झा ने बताया कि कन्या संक्रांति में विश्वकर्मा पूजा की जाती है. देव शिल्पी देवताओं के अभियंता हैं. विश्व के सारे कर्मों को करने वाले देवता हैं. इनका नाम विश्वकर्मा है. इनकी आराधना से दरिद्रता नाश होती है. कौशल व ज्ञान की प्राप्ति होती है. इनकी पूजा का पुण्य काल सुबह 11 बजे से संध्या पांच बजे तक है.

यह भी पढ़ें

टोटो खरीदकर ले जा रहा था घर, हाइवा ने मारी टक्कर

पुटकी.

मुनीडीह-पुटकी सड़क पर डीवीसी कॉलोनी के पास एक हाइवा ने टोटो में सामने टक्कर मार दी. इससे टोटो चालक अर्जुन कुमार साव गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार को डेढ़ बजे दिन की है. गर्भुडीह बस्ती निवासी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नया टोटो खरीद घर जा थे, उसी दौरान मुनीडीह की ओर से आ रहे हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी. इससे टोटो सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बारिश का फायदा उठा हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version