Loading election data...

DHANBAD NEWS : तेलीपाड़ा में आवास से हजारों की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

चोरों ने अलमारी में रखे 20 हजार रुपये, इनवर्टर, बैट्री, घड़ी आदि सामानों पर किया हाथ साफ

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 1:34 AM

धनबाद थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा आदर्श नगर में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली. इस संबंध में गृहस्वामी शुभम मिश्रा धनबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चले गये. सुबह उठकर देखा कि दूसरे कमरे में रखा अलमारी का ताला टूटा हुआ है. उसमें रखा सामान भी बिखरा पड़ा है. बताया कि अलमारी में 20 हजार रुपये नकद थे, जो चोरी हो गये. उक्त कमरे में रखा इनवर्टर, बैट्री, घड़ी समेत अन्य सामान भी चोर अपने साथ ले गये.

रात 2.41 बजे घुसे चोर :

आवास में चोरी की घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इसमें चोर सामान चुराते दिख रहे हैं. सीसीटीवी कैमरा में दिख रहा है कि शुक्रवार की आधी रात 2.41 बजे मुख्य गेट से दो चोर घर में घुस रहे है. लगभग 38 मिनट के बाद 3.19 बजे सामान लेकर बाहर निकल रहे. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में एक चोर का चेहरा भी दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें

माडा कॉलोनी : शिव शक्ति मंदिर की दानपेटी से रुपये व पूजा के बर्तन चोरी

धनबाद.

धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर माडा कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर में चोरों ने शुक्रवार की रात मंदिर में रखी दानपेटी तोड़कर उसमें रखा नकद रुपये और पूजा में इस्तेमाल होने वाला बर्तन चुरा लिये. शनिवार की सुबह पुराेहित अनिल पाठक मंदिर पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी. पुरोहित ने बताया कि चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है. अब मंदिर को भी निशाना बनाने से अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं. हाल के कुछ दिनों में मंदिरों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है. गुरुवार की रात भी झारूडीह स्थित हनुमान मंदिर में चोरी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version