जूनियर वुशु प्रतियोगिता में धनबाद के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

दो स्वर्ण समेत कई पदक जीते

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 12:44 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

झारखंड वुशु संघ के तत्वावधान में आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम नामकुम रांची में आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता में धनबाद का शानदार प्रदर्शन रहा. इसमें धनबाद जिला वुशु संघ के खिलाड़ियों ने कई पदक जीते. आराध्या कुमारी व निहाल कुमार सिंह ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक पर जीता. वहीं आयुष कुमार, अभिजीत कुमार सिंह, अनुष्का पांडे, अमन कुमार ने अपने भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया. दिव्या कुमारी एवं तुषार रवानी ने कांस्य पदक जीते. खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर धनबाद जिला वुशु संघ के अध्यक्ष तेज प्रकाश मिश्रा, महासचिव दिनेश यादव, महावीर प्रसाद महतो, ब्रह्मदेव यादव, संतोष सिंह, कौशल सिंह, पंकज शाह, पलविंदर सिंह, गोगा पांडे, मोनू कुमार, राहुल आनंद, अभिमन्यु कुमार, आशीष जायसवाल, मुरारी बरनवाल, धनंजय गौतम एवं प्रशिक्षकों ने उन्हें बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है