DHANBAD NEWS : धनबाद पुलिस लाइन का होगा कायाकल्प, 50 बेड का महिला बैरक बनेगा
वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत गृह विभाग ने दी मंजूरी, पुलिस लाइन में तीन योजनाओं की मिली स्वीकृति
स्मार्ट थाना, पुलिस बैरक, परेड ग्राउंड व आवासीय बिल्डिंग समेत दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं के निर्माण कार्य को लेकर गृह विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. विभिन्न जिलों के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम ने गृह विभाग को भेजा था. निर्माण कार्य झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम द्वारा कराया जायेगा. इसमें धनबाद पुलिस लाइन में भी तीन योजनाओं की स्वीकृति मिली है. निर्माण कार्य होने के बाद धनबाद के पुलिस लाइन में रहने वाले जवानों को काफी राहत मिलेगी.
5,39,55,500 रुपये की मिली स्वीकृति :
धनबाद पुलिस लाइन में तीन योजनाओं की स्वीकृति मिली है. इनमें पुलिस लाइन में 2,40,62,500 रुपये की लागत से इलेक्ट्रिकल कंट्रोल रूम व कैंपस लाइटिंग का निर्माण, पुलिस लाइन में 1,50,09,800 रुपये की लागत से 50 बेड के महिला बैरक का निर्माण व मैगजीन बिल्डिंग (09 कोत) के निर्माण के लिए 1,48,83,200 रुपये की स्वीकृति दी गयी है.महिला बैरक का बदलेगा स्वरूप :
पुलिस लाइन में महिला बैरक का हाल बेहाल है. अब यहां 50 बेड का बैरक बनने से उन्हें राहत मिलेगी. नये भवन में 50 नये बेड, बिस्तर, पंखा और लाइट की व्यवस्था के साथ ही महिलाओं की जरूरत के अन्य सामान लगाये जायेंगे. इसके अलावा लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है