Dhanbad News : धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच का 19वां वार्षिकोत्सव ‘गूंज’ संपन्न

न बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 2:01 AM
an image

धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच में सोमवार को 19वां वार्षिकोत्सव ‘गूंज’ धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान छात्रों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से कला, संस्कृति और मानवीय मूल्यों का प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सह बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो (डॉ) राम कुमार सिंह ने विद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी. विशिष्ट अतिथि सिंफर के वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार बनर्जी ने आत्मविश्वास और मेहनत को सफलता का मंत्र बताया.

वार्षिक पत्रिका का विमोचन :

कार्यक्रम में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन हुआ और खेल व पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्या पूर्णिमा सिल ने बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. इस मौके पर विद्यालय की वार्षिका पत्रिका के मुख्य आवरण पृष्ठ की पेंटिंग बनाने के लिए 10वीं की छात्रा रोशनी पांडेय को 11 हजार रुपए और पिछले पृष्ठ के लिए कक्षा अष्टम की छात्रा प्रिंशी कुमारी को 7100 रुपए का चेक दिया गया. इनके साथ ही सीबीएसइ की विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 5100 से 7100 रुपये तक नकद पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version