धनबाद : जिला के अधिकतर पब्लिक स्कूल एकेडमिक सत्र 2022-23 के दौरान स्कूल फीस नहीं बढ़ायेंगे. नये सेशन में पिछले साल की ही फी लागू रहेगी. इस वर्ष फीस में बढ़ोतरी संभव नहीं है, क्योंकि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण अधिनियम 2019 के तहत कोई भी स्कूल दो वर्ष में एक बार ही ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी कर सकता है. स्कूल प्रबंधन खुद से 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी नहीं कर सकता.
इससे अधिक फीस बढ़ाने पर उन्हें उपायुक्त की अध्यक्षता वाली फीस कमेटी से मंजूरी लेनी होगी. हालांकि शहर में कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों से ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी नहीं की है. ये स्कूल एकेडमिक सत्र 2022-23 के दौरान भी फीस नहीं बढ़ाने का निर्णय लिये हैं. कई स्कूलों के प्रबंधकों का कहना है कि पिछले वर्ष ही उन लोगों ने फीस में बढ़ोतरी की थी.
डॉ जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ बी जगदीश राव ने कहा कि उनके स्कूल में निम्न आय वर्ग के लोगों के बच्चे अधिक पढ़ते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल में ट्यूशन और बस फीस नहीं बढ़ायी गयी थी. अगले सत्र के दौरान भी फीस नहीं बढ़ायी जायेगी.
स्कूलों का कहना है कि कोरोना से पहले धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम की न्यूनतम बस फीस 800 रुपये थी. लेकिन कोरोना काल के दौरान जब कुछ समय के लिए स्कूल खुले थे, तब केवल छठी से 12वीं कक्षा तक छात्र स्कूल आते थे. इनकी उपस्थिति भी काफी कम होती थी. इस कारण बसों के संचालन में काफी लागत आती थी. इसी दौरान डीजल भी करीब 50 प्रतिशत महंगा हो गया. इस कारण फीस बढ़ा दी गयी. अब जबकि करीब 70 प्रतिशत छात्र लौट आये हैं, इसलिए फीस एकबार फिर कम कर दी गयी है.
करीब 23 माह के बाद धनबाद के स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा के छात्र लौटे हैं. बड़ी संख्या में बच्चों के स्कूल पहुंचने से स्कूल प्रबंधन को उम्मीद है कि उनकी कई समस्याओं का समाधान हो जायेगा. खासतौर से उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है. इस बीच, कुछ पब्लिक स्कूलों ने अभिभावकों के लिए राहत की घोषणा करते हुए वाहन शुल्क में कटौती कर दी है.
धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ने 50 प्रतिशत और धनबाद सिटी स्कूल ने बस फीस में 25 प्रतिशत कटौती का ऐलान किया है. धनबाद पब्लिक स्कूल ने न्यूनतम 2400 रुपये से घटाकर 1200 रुपये कर दिया है. स्कूल की ओर से अभिभावकों को भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि न्यूनतम 12 किमी (आने-जाने की दूरी मिलाकर) के लिए बस फीस 1200 रुपये रखी गयी है. 12 से 20 किमी की दूरी के लिए फीस 1275 रुपये, गया पुल से आगे के लिए 1350 रुपये है. वहीं धनबाद सिटी स्कूल ने 1200 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है. प्राचार्य प्रशांत कुमार ने बताया कि यह निर्णय अभिभावकों को राहत देने के लिए लिया गया है.
Posted By : Sameer Oraon