नृत्य प्रस्तुत करतीं छात्राएं.
Dhanbad News: धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम का दो दिवसीय 35वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. Dhanbad News: धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम का दो दिवसीय 35वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. समारोह के अंतिम दिन शनिवार को मुख्य अतिथि आइआइटी-आइएसएम के डॉ. प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल व आइआइटी के बीच हुए एमओयू का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा. छात्रों को आइआइटी की प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल तथा अन्य सुविधाएं दी जायेगी. 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को तकनीकी और शैक्षणिक सहायता प्राप्त होगी, जिससे वे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे.सभी शाखाओं की उपलब्धियों की सराहना
विशिष्ट अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश प्रसाद ने स्कूल की शाखाओं की उपलब्धियों की सराहना की. प्राचार्य शारदा महाजन ने शैक्षणिक रिपोर्ट पेश किया. उन्होंने कहा कि जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन ने सात लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया है. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल पिकासो आर्ट कंटेस्ट में स्कूल की छात्रा स्तुति कुमारी ने स्थान प्राप्त किया. इसमें 78 देशों के 25000 कलाकारों ने हिस्सा लिया था. कार्यक्रम के दौरान संचालन समिति के सभी अधिकारी व सदस्य मौजूद थे. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों ने सदा एक तिरंगा, 52 गज का दामन, तू ही चैंपियन, मीठी तकरार, डोला रे, कठपुतली नृत्य, मिल गये आज, आसमान से आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है