Dhanbad News: सड़क हादसों में कमी लाने में धनबाद पहले स्थान पर

सड़क हादसों व इसमें होने वाली मौत में कमी लाने को लेकर धनबाद जिले को राज्य में पहला स्थान मिला है. यह सम्मान शुक्रवार को रांची में आयोजित एक सेमिनार में दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 1:48 AM
an image

धनबाद.

सड़क हादसों व इसमें होने वाली मौत में कमी लाने को लेकर धनबाद जिले को राज्य में पहला स्थान मिला है. यह सम्मान शुक्रवार को रांची में आयोजित एक सेमिनार में दिया गया. सेमीनार में यातायात पुलिस उपाधिक्षक अरविंद कुमार सिंह, एमवीआइ अभय कुमार, एमवीआइ शुभम कुमार व एमवीआइ हरीश कुमार ने धनबाद जिले के तरफ से सम्मान लिया. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि यहां विभाग की ओर से चलाये गये जागरूकता अभियान का फल है. यातायात नियम के पालन से सड़क हादसों में कमी लायी जा सकती है. वहीं ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद पुलिस लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूकता कर रही हे. नियमों के पालन को लेकर लोगों को अपने घर से इसकी पहल करनी चाहिए. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार ने भी संबोधित किया. ज्ञात हो कि धनबाद जिले में 2023 में कुल 435 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 306 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 2024 में कुल 349 सड़क हादसे हुए. इनमें 211 लोगों की मौत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version