लक्ष्य दो लाख क्विंटल धान खरीद का, अब तक सिर्फ 5591.77 क्विंटल की हुई खरीदारी
Dhanbad news : संजीव झा, धनबादसरकारी व्यवस्था के तहत किसानों से धान खरीद के मामले में धनबाद जिला सबसे अंतिम पायदान पर है. पूरे राज्य में धनबाद जिला अभी 24वें स्थान पर है. जबकि बगल का बोकारो जिला 23वें स्थान पर है. गिरिडीह जिला अभी सातवें स्थान पर चल रहा है. गढ़वा जिला पहले स्थान पर है.अधिकृत सूत्रों के अनुसार तीन जनवरी तक गढ़वा जिला में दो लाख क्विंटल धान खरीद के लक्ष्य की जगह 83,257.09 क्विंटल धान की खरीदारी हुई थी. धनबाद जिला का भी लक्ष्य दो लाख क्विंटल धान खरीद का है. लेकिन, तीन जनवरी तक सिर्फ 5,591.77 क्विंटल धान की ही खरीदारी पैक्सों के जरिये हुई है. यहां 16 पैक्सों से धान की खरीदारी हो रही है. पैक्सों से सिर्फ वैसे किसानों से धान खरीदी जा रही है, जो निबंधित हैं. किसानों से 2300 रुपया प्रति क्विंटल धान की खरीदारी हो रही है. साथ ही धान बेचने वाले किसानों को प्रति क्विंटल 100 रुपया बोनस के रूप में दिया जा रहा है. पूरे राज्य में पैक्सों के जरिये धान की खरीदारी 15 दिसंबर से शुरू हुई है. यह 31 मार्च तक चलेगी.
धनबाद में 173, बोकारो में 179 किसानों ने बेचे धान
धनबाद जिला के विभिन्न पैक्सों में तीन जनवरी तक 173 किसानों ने धान बेचे हैं. जबकि बोकारो जिला में 179 किसानों ने धान बेचे हैं. वहीं गिरिडीह जिला में 614 किसानों ने पैक्सों में धान बेचे हैं. बोकारो जिला में 10,414 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. जबकि गिरिडीह में 42,161.90 क्विंटल धान की खरीद हुई है. गिरिडीह जिला सातवें नंबर पर है. पैक्सों से धानों को मिल में भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. धनबाद जिला में अब तक 880.68 क्विंटल धान मिलों को भेजा गया है. जबकि बोकारो में 1279.41 तथा गिरिडीह में 7,648.74 क्विंटल धान पैक्सों से राइस मिलों में भेजा गया है.
कोट :धनबाद जिला में खेती करने वाले किसानों की संख्या कम है. इसके बावजूद पूरे जिले में धान खरीद की प्रक्रिया चल रही है. यहां 15 जनवरी के बाद धान बिक्री में तेजी आती है. अभी 31 मार्च तक धान की खरीदारी होनी है. लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीदारी का प्रयास किया जा रही है. किसान भी पैक्सों के जरिये धान बेचें, इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है.प्रदीप शुक्ला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, धनबाद.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है