सिमडेगा को हरा कर धनबाद फाइनल में पहुंचा
जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट
वरीय संवाददाता, धनबाद.
सिमडेगा को आठ विकेट से हराकर धनबाद की टीम जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है. अब एक मई को लातेहार में होने वाले फाइनल में धनबाद का मुकाबला देवघर से होगा. वहीं गुमला के शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में रांची को 16 रनों से हराकर देवघर की टीम खिताबी दौड़ में पहुंच गयी है. सोमवार को लातेहार के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गये मैच में सिमडेगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. सिमडेगा की टीम निर्धारित 43 ओवर के मैच में 27.2 ओवर में ही 70 रन पर ऑल आउट हो गयी. एक समय में उसके सात बल्लेबाज 27 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज दर्श जुरेल ने 26 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 70 तक पहुंचाया. धनबाद के युवराज कुमार ने 18 पर तीन, आनंद राज ने 17 पर तीन, विष्णु कुमार ने 11 पर दो और दिव्यांशु कुमार ने 10 पर एक विकेट लिया. बाद में धनबाद की टीम ने 20.4 ओवर में दो विकेट पर 71 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया. प्रियांशु रंजन 26 और स्वरित सिंह 23 रन बनाकर नाबाद रहे. सौविक भट्टाचार्य 11 रन बनाकर आउट हुए थे. सिमडेगा के दर्श जुरेल ने एक विकेट लिया. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब धनबाद के युवराज कुमार को मिला. उन्हें यह पुरस्कार मैच रेफरी कुलदीप शर्मा ने दियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है