Loading election data...

DHANBAD NEWS : एक ही जगह पर तीन साल से अधिक समय से जमे रीडरों को हो सकता है तबादला

तीन दिनों के अंदर डीजीपी ने पुलिस के रीडरों की मांगी सूची. जिला से स्वीकृत बल की संख्या, उपलब्ध बल की संख्या, रिक्त के अलावा यदि वर्षो से जमे हैं, तो वह कब से है, उसकी पूरी जानकारी मांगी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 1:41 AM
an image

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिला पुलिस मुख्यालय से आशु सअनि ( प्रवाचक) की सूची मांगी है. तीन दिनों के अंदर सूची मुख्यालय भेजने के लिए कहा गया है. साथ ही विशेष शाखा, सीआइडी, एसीबी, एसएसबी, होम गार्ड, जीआरपी, वायरलेस, जेजे के अलावा सभी ट्रेनिंग सेंटर से भी सूची मांगी गयी है. सूची मिलने के बाद डीजीपी आगे की कार्रवाई करेंगे. सूची मांगे जाने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि सूची मिलने के बाद तीन साल सा उससे अधिक समय से एक ही जगह पर जमे जिला के रीडरों के तबादला का आदेश जारी हो सकता है.

वर्षों से एक ही जगह पर जमे हैं रीडर :

राज्य के कई जिलाें में एक ही जगह पर रीडर वर्षों से जमे हुए हैं. इसमें ऐसे रिडर है जो तीन साल से ज्यादा समय से है और किसी न किसी कारण से अपने अपने जिला में रुके हुए हैं. इसे लेकर डीजीपी ने सभी जिला से स्वीकृत बल की संख्या, उपलब्ध बल की संख्या, रिक्त के अलावा यदि वर्षो से जमे हैं, तो वह कब से है, उसकी पूरी जानकारी मांगी है. कई जिलाें से मुख्यालय को रिपोर्ट भेज भी दी गयी है.

धनबाद में नौ रीडर :

धनबाद जिला में कुल नौ रीडर कार्यरत हैं. इसमें तीन नये आये हुए हैं. जबकि छह में से कई तीन साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर जमे हैं. रीडरों की सूची मुख्यालय से तलब की गयी है. अब ऐसे में धनबाद के अलावा अन्य जिला के भी पुराने रीडर के बदलने का अंदेशा है. रिक्त पदों पर जल्द नये की पोस्टिंग भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version