Dhanbad News : देश को आर्थिक संकट से निजात दिलाने वाले डॉ मनमोहन सिंह के निधन से मर्माहत हैं धनबादवासी

दो बार धनबाद आये थे पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, वर्ष 2000 में आइएसएम के दीक्षांत समारोह में हुए थे शामिल, 2009 में गोल्फ मैदान में चुनावी सभा को किया था संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:26 AM
an image

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह दो बार धनबाद आये थे. पहले वर्ष 2000 में आइएसएम के दीक्षांत समारोह तथा दूसरी बार 2009 में धनबाद में चुनावी सभा में शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री रहते डॉ सिंह वर्ष 2009 में धनबाद आये थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव में गोल्फ मैदान में कांग्रेस की तरफ से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया था. चुनाव में कांग्रेस की तरफ से धनबाद के तत्कालीन सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे प्रत्याशी थे. गोल्फ ग्राउंड में ही पीएम के हेलिकॉप्टरों की लैडिंग के लिए तीन हेलिपैड बनाये गये थे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. गोल्फ मैदान की तरफ जाने वाली सड़कों पर वाहनों का परिचालन बंद था. चुनावी सभा में डॉ सिंह ने धनबाद व गिरिडीह से यूपीए के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा था. गिरिडीह से यूपीए प्रत्याशी के रूप में झामुमो नेता सह गिरिडीह के तत्कालीन सांसद टेकलाल महतो थे. यहां पर डॉ सिंह को सुनने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे थे.

आइएसएम के 22 वें दीक्षांत समारोह में थे मुख्य अतिथि :

डॉ मनमोहन सिंह वर्ष 2000 में पहली बार धनबाद आये थे. उस समय प्रधानमंत्री नहीं थे. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं अर्थशास्त्री को नेता प्रतिपक्ष (राज्यसभा) के रूप में उन्हें आइएसएम के 22 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. पांच अप्रैल 2000 को हुए दीक्षांत समारोह में डॉ सिंह ने दीक्षांत भाषण दिया था. बाद में मई 2004 में आइएसएम की तरफ से डॉ सिंह को एक मानद उपाधि दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version