कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में चिकित्सीय परामर्श के बाद जल्द ही मरीजों को डॉक्टर की हाथ की लिखी पर्ची की जगह कंप्यूटर पर्ची दी जायेगी. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) योजना के तहत अस्पताल में विभिन्न सेवा डिजिटल करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है. पहले ही अस्पताल के विभिन्न विभागों में कंप्यूटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. खासकर दवा काउंटर, विभिन्न विभागों की आइपीडी सेवा को डिजिटलाइज करते हुए मरीजों का नाम ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है. इसी कड़ी में आने वाले समय में ओपीडी में मरीजों को कंप्यूटराइज्ड दवा पर्ची दी जायेगी. इससे दवा का नाम मरीज के साथ दवा काउंटर के कर्मी आसानी से समझ सकेंगे.
चिकित्सकों को लैपटॉप व प्रिंटर देने की तैयारी :
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सदर अस्पताल के चिकित्सकों को लैपटॉप व प्रिंटर देने की तैयारी है. पिछले दिनों रांची से धनबाद पहुंची एबीडीएम की टीम ने जल्द ही चिकित्सकों को लैपटॉप व प्रिंटर मुहैया कराने की बात कही है. चिकित्सीय परामर्श के दौरान लैपटॉप के माध्यम से डॉक्टर दवा का नाम और बीमारी की वजह टाइप करेंगे. अंत में इसी का प्रिंट आउट मरीज को प्रिसक्रिप्शन के रूप में मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है