DHANBAD NEWS : धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग, असर्फी हेल्थ एजुसिटी रंगुनी रोड भूली की ओर से शनिवार काे विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुरुआत धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग के निदेशक गोपाल सिंह ने हरी झंडी दिखा कर की. छात्र-छात्राओं ने असर्फी हॉस्पिटल से रैली निकाली, जो बिनोद बिहारी चौक होते हुए वापस असर्फी हॉस्पिटल पहुंची. इस दौरान जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया. आयोजन में असर्फी अस्पताल के सीइओ हरेंद्र सिंह, निदेशक उदय प्रताप सिंह, धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग के डीन अकादमिक एसके सिन्हा, प्रधानाचार्या मेरी ग्रेस, उप प्रधानाचार्या उमा द्विवेदी के अलावा स्कूल प्रबंधन, नर्सिंग शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी.
एसएनएमएमसीएच में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
धनबाद. विश्व एड्स दिवस क पूर्व संध्या पर शनिवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इस बार के थीम माई हेल्थ माई राइट्स को दर्शाते हुए आकर्षक रंगोली बनायी गयी. मौके पर पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ केके लाल, अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया, आर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण, मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूके ओझा, स्किन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसके मंडल, टीवी सेंटर के नोडल डॉ विभूति नाथ, डॉ प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान संक्रमितों के बीच कंबल का वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है