संवाददाता, धनबाद,
जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आस-पास पहुंच गया. सूर्य की तल्ख किरणें लोगों को चुभने लगी. वें छांव तलाशते दिखे. गर्म हवा के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी गर्मी का असर और बढ़ेगा. 20 व 21 को भी जिले में लू चल सकती है. साथ ही तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी.
सुबह से तीखे थे सूरज के तेवर :
अप्रैल के पहले सप्ताह तक सुबह व शाम के वक्त गर्मी से कुछ राहत थी, लेकिन दूसरे सप्ताह से मौसम एकाएक बदल गया. कभी आसमान में हल्के बादल छा जाते, तो कभी सूरज की तल्खी लोगों को सताने लगती है. शुक्रवार को सुबह से ही सूरज के तेवर तीखे नजर आये. दोपहर होने तक आसमान से आग बरसने लगी. मुख्य सड़कों और चौराहों पर सन्नाटा सा नजारा दिखा, तो वहीं बाजारों में आम दिनों के मुकाबले कम भीड़ दिखी.
पसीने से तरबतर हुए लोग :
भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर लोग गला तर करने के लिए शीतल पेय का सहारा लेते नजर आये. जगह-जगह पर खुले लस्सी, सत्तु, बेल शरबत की दुकानों पर भीड़ थी. ग्रामीण इलाकों की गलियों में भी दोपहर को सन्नाटा छाया रहा. ठंडा पानी के लिए लोगों ने घड़ा की भी खरीदारी की. मौसम विभाग की माने, तो 22 अप्रैल को हल्के बादल रह सकते हैं. बादलों के आने पर लोगों को कड़ी धूप से राहत मिलेगी. हालांकि तापमान में बहुत बड़े बदलाव की फिलहाल संभावना नहीं है.