Dhanbad News : सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व ऑन्कोलॉजी के लिए मिले एमडी चिकित्सक
जनवरी माह से इन तीनों विभाग में शुरू हो जायेगी चिकित्सा सेवा, रांची में हुए साक्षात्कार के बाद चिकित्सकों को किया गया नियुक्त
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व ऑन्कोलॉजी विभाग में चिकित्सा सेवा जनवरी माह से शुरू हो जायेगी. सुपर स्पेशियलिटी के लिए पांच व छह दिसंबर को रांची स्थित स्वास्थ्य निदेशालय में आयोजित विशेषज्ञ चिकित्सकों के साक्षात्कार में इन तीनों विभाग के लिए एमडी डॉक्टरों के चयन प्रक्रिया शुक्रवार को ही पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को दे दी गयी है. जनवरी माह में तीनों विभाग में चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को तैयारी पूरी करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने दिया है.
कार्डियोलॉजी के लिए दो, ऑन्कोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी के लिए मिले एक डॉक्टर :
जानकारी के अनुसार रांची में सुपर स्पेशियलिटी के लिए चिकित्सकों के हुए साक्षात्कार में कार्डियोलॉजी विभाग के लिए एक प्राध्यापक व एक सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति हुई है. इसके अलावा ऑन्कोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी के लिए एक-एक प्राध्यापक की नियुक्ति की गयी है. शुरूआत में इन चिकित्सकों की मदद से सुपर स्पेशियलिटी में ओपीडी सेवा शुरू करने की तैयारी है. बाद में मेडिकल स्टाफ समेत अन्य कार्यों के लिए मैनपावर बहाली की प्रक्रिया पूरी होने के साथ इंडोर सेवा भी शुरू कर दी जायेगी.वर्तमान में न्यूरोसर्जरी व ओन्कोलॉजी ओपीडी का हो रहा संचालन :
वर्तमान में सुपर स्पेशियलिटी में न्यूरोसर्जरी व ऑन्कोलॉजी विभाग की साप्ताहिक ओपीडी का संचालन किया जा रहा है. न्यूरोसर्जरी विभाग में एमडी चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह सेवा प्रदान कर रहे हैं. हालांकि, अस्पताल में उनकी नियुक्ति सर्जरी विभाग में है. वहीं ऑन्कोलॉजी विभाग में एमबीबीएस चिकित्सक डॉ संदीप कपूर वर्मा सेवा दे रहे हैं. ऑन्कोलॉजी विभाग में एमडी चिकित्सक की जरूरत थी, जिसे पूरा कर लिया गया है. डॉ राजेश कुमार सिंह की नियुक्ति न्यूरोसर्जरी विभाग में एमडी के रूप में करने की मांग एसएनएमएमसीएच प्रबंधन कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है