रांची की कंपनी मां शारदा इंटरप्राइजेज द्वारा जिला अस्पताल व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सप्लाई की गयी दवाओं की गुणवत्ता की जांच होगी. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने इस एजेंसी द्वारा जिले में सप्लाई की गयी दवाओं की जांच कराने की बात कही है. सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि कंपनी द्वारा जिले के अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र में हाल के दिनों में सप्लाई की गयी दवाओं का सैंपल मंगवाया गया है. सभी सैंपलों की जांच के लिए रांची स्थित लैब भेजा जायेगा. दवा की क्वालिटी से मरीजों को होने वाले नुकसान की संभावना को देखते हुए दवाओं की जांच कराने की तैयारी है.
एल्बेंडाजोल दवा के लिए एजेंसी को 17 लाख रुपये किया गया था भुगतान :
बता दें कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने रांची की कंपनी मां शारदा इंटरप्राइजेज को पांच लाख एल्बेंडाजोल दवा का ऑर्डर दिया था. इसके एवज में कंपनी को 17 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. अभियान शुरू होने के ठीक दो दिन पहले रांची स्थित लैब टेस्टिंग में एल्बेंडाजोल की दवा फेल हो गयी. जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में अभियान को रोकने का निर्देश जारी किया गया. सीएस के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों से एल्बेंडाजोल की दवा की खेप वापस मंगवा ली गयी है. इससे पूर्व सीएस ने उक्त कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय को पत्र लिखा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है