राज्य स्तरीय टीएलएम मेला में धनबाद के शिक्षक अव्वल

रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय निपुण समागम में धनबाद जिला राज्य में पहले स्थान पर रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:14 AM

रांची में आयोजित राज्य स्तरीय निपुण समागम में धनबाद जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर रहा. राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में इस समागम का आयोजन टीएलएम मेला के रूप में किया गया था. इसमें राज्य के 24 जिलों में से नौ बेहतरीन जिलों को हिस्सा लेने का मौका दिया गया था. इसमें धनबाद का प्रतिनिधित्व नौ शिक्षकों ने किया. इन शिक्षकों ने यहां अपना मॉडल प्रदर्शित किया, जिसे काफी सराहना मिली. विभागीय सचिव और एसपीडी ने भी इसे काफी सराहा. निर्णायक मंडली ने विजेता के रूप में धनबाद की टीम का चयन किया. जिन शिक्षकों ने धनबाद का प्रतिनिधित्व किया, उनमें ब्रजेश भट्ट, देवेश त्रिवेदी, राम शंकर तिवारी, अनंत शक्ति, मधुमिता महतो, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, नरेश कुमार पाठक, देव नारायण पांडेय, कनक कांति मेहता और ब्रजेश किशोर चौबे शामिल हैं. इस सफलता पर धनबाद परिवर्तन दल के सदस्यों ने विजेता शिक्षकों को बधाई दी. बधाई देने वालों में एडीपीओ विजय कुमार, डॉ मीतू सिन्हा, प्रदीप रवानी, रमन कुमार, एसआरपी दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, कौशल कुमार सिंह, मंजू रानी, जिलाध्यक्ष संजय कुमार, उज्ज्वल तिवारी, विनय तिवारी, धनंजय कुमार, कुमार वंदन, नीरज मिश्रा, कुलदीप, नीरज मोहन झा,आलोक तिवारी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version