12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : वेंडिंग जोन वीरान, फुटपाथ पर दुकान, परेशानी में है अवाम

कौन है जवाबदेह : नगर निगम के दो-दो करोड़ के दो वेंडिंग जोन हो गये फेल, जून 2023 में कोहिनूर मैदान व 2019 में बनियाहीर वेंडिंग जोन का हुआ था उद्घाटन, आज भी यहां पसरा है सन्नाटा

14 जून 2023 को कोहिनूर मैदान स्थित वेंडिंग जोन का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन के डेढ़ साल के बाद भी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराने में नगर निगम प्रशासन पूरी तरह नाकाम रहा. इससे खराब स्थिति बनियाहीर (झरिया) वेंडिंग जोन की है. दो-दो करोड़ की लागत से बने दोनों वेंडिंग जोन आज भी वीरान हैं. दूसरी ओर सड़कों के किनारे फुटपाथी दुकानें सज रहीं. ऐसा लग रहा है कि दुकानदार नगर निगम पर भारी पड़ रहे हैं. निगम द्वारा इन्हें स्थल मुहैया करा दिया गया है. बावजूद वेंडिंग जोन में दुकान लगाने में ये लोग आनाकानी कर रहे हैं. स्थिति यह है कि शहर की सड़कों का स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे जाम लग रहा है. जनता परेशान हो रही है. शहरी क्षेत्र की मुख्य सड़कों के किनारे सब्जी, फल, ठेला व खोमचे की दुकानें सजती हैं. अतिक्रमण की वजह से सड़क की चौड़ाई कम गयी है. इसके कारण जाम लगता है.

अतिक्रमण हटाने के नाम पर होती है खानापूर्ति :

शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति होती है. अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शहर से अतिक्रमण हटाया जाता है. जुर्माना भी वसूला जाता है. वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया जाता है, फिर दूसरे दिन फुटपाथी दुकानदार सड़क पर आ जाते हैं. पिछले डेढ़ साल से यही स्थिति है. नगर निगम व फुटपाथ दुकानदारों के खेल में करोड़ों का वेंडिंग जोन खराब होने लगा है.

इन मुख्य सड़कों के किनारे सजती हैं दुकानें :

स्टील गेट, पुलिस लाइन, हीरापुर हटिया, बरटांड़ आदि जगहों पर सड़कों के किनारे दुकानें सजती हैं. इन सड़कों पर वाहनों का आवागमन अधिक होता है. इस मार्ग से जिले के अधिकारी भी गुजरते हैं. सड़क पर दुकान लगने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

वेंडिंग जोन में दुकान लगाने की भी व्यवस्था :

नगर विकास व आवास विभाग से स्वीकृति के बाद नगर निगम ने शहरी क्षेत्र के दो स्थानों पर वेंडिंग जोन का निर्माण कराया है. बनियाहीर व कोहिनूर मैदान में दो-दो करोड़ की लागत से वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया है. इन दोनों वेंडिंग जोन में दुकान लगाने की व्यवस्था है. पथ विक्रेताओं को कारोबार करने के लिए शिफ्ट कराना है. बनियाहीर वेंडिंग जोन में पांच साल व कोहिनूर मैदान वेंडिंग जोन में डेढ़ साल पहले उद्घाटन हुआ. लेकिन दोनों वेंडिंग जोन में फुटपाथी दुकानों को नहीं शिफ्ट कराया जा सकता है. नगर निगम का दोनों वेंडिंग जोन फेल हो चुके हैं.

120 फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित की गयी थी दुकानें :

कोहिनूर मैदान वेंडिंग जोन में 192 दुकानें बनायीं गयीं. पहले चरण में 120 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गयी. उद्घाटन के एक सप्ताह बाद एक के बाद एक फुटपाथी दुकानदार गायब होने लगे. फिलहाल यहां कुछ नर्सरी चल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें