टुंडी : लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता भी अब अपनी मांगो को लेकर सड़क पर उतरने लगी है. टुंडी प्रखंड के बरवाटांड़ पंचायत के कमारडीह से बरवाटांड़ पथ निर्माण की मांग को लेकर अब जनता विरोध प्रदर्शन पर उतर आई है. इस गांव के बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं सोमवार को कमारडीह के पास विरोध प्रदर्शन किया और रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे को बुलंद किया.
इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. यह रास्ता कमारडीह से पश्चिम की ओर जाता है, जिसकी स्थिति काफी जर्जर है. इसका पुनर्निर्माण पिछले दस वर्षो से नहीं हुआ है जिससे कि सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे और बोल्डर निकल आए हैं. जिस कारण इस पथ पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी काफी मुश्किल है. आपको बता दें कि इस पथ की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है. जो कमारडीह का कुछ हिस्सा,खाखुडीह,विराम पहाड़ी,पिपराटांड,तिलेयटांड़ तक जाती है.
कौन कौन थे मोजूद
इस प्रदर्शन के दौरान चतुर बेसरा, सुनील बेसरा, श्यामल किस्कू, देवीलाल मुर्मू, शिशुलाल मुर्मू, संतोष मुर्मू एवम कई महिलाएं मोजूद थी. विधायक मथुरा महतो ने कहा कि इस पथ की स्वीकृति मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से हो चुकी है, टेंडर भी हो गया है. इसी बीच लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लग गया जिस कारण कार्य शुरू नही हो सका है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आचार संहिता हटते ही कार्य शुरू हो जाएगा.
आखिर क्यों गुस्से में है ग्रामीण
आपको बता दें कि ग्रामीणों के गुस्से का कारण है कि उन्होंने मरम्मती की मांग कई बार सांसद, विधायक से की थी लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं होने से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और सोमवार को सभी गोलबंद होकर विरोध जताने के लिए सड़क पर उतर गए. आंदोलनकारियों में अधिकतर पुरुष, महिलाए रोड नही,तो वोट नहीं का बैनर लगाकर एक स्वर में रोड नही तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर रहे थे.
पिछले दिनों हो चुकी है छिनतई की घटना
बीते दिनों इस रोड की जर्जर स्थिति के कारण मुखिया पुत्र शायामेल से कुछ दिनों पूर्व अज्ञात अपराधियों ने घर जाने के क्रम में दिन में ही बाइक से गिराकर छिनतई का भी घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद ग्रामीण रोड को लेकर काफी नाराज हो गए थे.
Also Read : टुंडी के बसहा से बाइक चोरी