धनबाद, सुमन सिंह : धनबाद जिला के खरखरी जंगल में दो गुटों के बीच हुई हिसंक झड़प मामले में पुलिस का सर्च चौथे दिन भी जारी रहा. इस दौरान आशाकोठी नामक जगह से तीन सौ टन अवैध कोयला जब्त कर लिया गया. साथ ही साथ एक मकान से बम और धारदार हथियार बरामद हुआ. इस मामले में पूछताछ के लिए एक महिला को हिरासत में भी लिया गया है.
अब तक दर्ज हो चुके हैं सात एफआईआर
धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया इस संबंध में बताया कि हिंसक झड़प मामले में जांच के लिए रविवार को भी सर्च ऑपरेशन में चलाया गया है. इस दौरान भारी मात्रा में बम और हथियार बरामद किया गया है. एक महिला को हिरासत में भी लिया गया है. इस पूरे घटनाक्रम में अब तक सिर्फ सात एफआईआर दर्ज किया जा चुका है. अगर अन्य साक्ष्य मिलता है या आपत्तिजनक सामग्री बरामद होती है तो फिर अलग से एफआईआर दर्ज किया जाएगा.
धनबाद की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या है पूरा मामला
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के चहारदीवारी निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें कई लोग घायल हो गये. मामला शांत कराने पहुंचे बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. हालांकि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी एच पी जनार्दनन ने तीन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस के सर्च ऑपरेशन में सीसीटीवी फुटेज की भी जांच जारी है. इसमें कई साक्ष्य मिलने की उम्मीद है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. यह सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा.
कपिल चौधरी, धनबाद ग्रामीण एसपी