रात में भी चल रही गर्म हवा, 40 पर पहुंचा तापमान, आज से बदल सकता है मौसम
गर्मी ने लोगों को किया बेहाल. परेशानी बढ़ी
संवाददाता, धनबाद, गर्मी के तेवर अप्रैल से ही दिखने शुरू हो गये हैं. लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच शनिवार को अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा. डिग्री रह रहा है. भीषण गर्मी से लोग बेहाल होने लगे हैं. दिन में लोग अपने घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. जरूरी काम से निकल भी रहे, तो रास्ते भर छांव खोज रहे हैं. दोपहिया वाहनों पर लोग शरीर को पूरी तरह ढक कर निकल रहे हैं. दोपहर में बाजार व सड़क पर सन्नाटा रह रहा है. इतना ही नही रात में भी गर्म हवा चल रही है. सप्ताह की शुरुआत से ही लगातार बढ़ रहे तापमान से हर कोई परेशान है. अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान अधिक होने के कारण लोगों को रात में भी बहुत राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की माने, तो सात अप्रैल से मौसम में बदलाव आ सकता है. ऐसे में बादलों के आने का दौर शुरू होगा. 10 अप्रैल तक बादल आते रहेंगे. ऐसे में तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. निजी विद्यालयों का समय बदला : झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिले के निजी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने की बात कही है. जिला सचिव इरफान खान ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सभी निजी विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है, सभी निजी विद्यालय सुबह 6:45 से 12:00 बजे तक विद्यालय चलाएंगे.