Dhanbad Weather: कोयलांचल में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. अब शाम एवं रात के साथ-साथ सुबह में भी खासी ठंड पड़ रही है. दिन में भी लोगों को हल्का गर्म कपड़ों का उपयोग करना पड़ रहा है. रविवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
लगातार 2 दिन से तापमान में गिरावट जारी
न्यूनतम तापमान में पिछले 2 दिनों से लगातार आ रही कमी के कारण अब घर के अंदर भी ठंड महसूस होने लगी है. आज पूरबा हवा चलने से लोगों को ठंड का ज्यादा प्रकोप झेलना पड़ा. इस वर्ष अचानक समय से पहले ठंड आने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
![Dhanbad Weather: धनबाद में कंपकपाने लगी ठंड, न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा 1 Dhanbad Weather News 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/dhanbad-weather-news-1-1024x683.jpg)
समय से पहले असर दिखाने लगी ठंड
अमूमन दिसंबर के तीसरे सप्ताह से धनबाद में ठंड का असर दिखता है. इस बार नवंबर के अंतिम सप्ताह में दिन में भी हाफ स्वेटर की जरूरत महसूस हो रही है. सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को फुल स्वेटर, ब्लेजर का इस्तेमाल करना पड़ता है.
न्यूनतम पारा 14 डिग्री तक रहने की संभावना
शाम में घर से बाहर निकलने पर स्वेटर, जैकेट के साथ-साथ टोपी, मफलर की जरूरत पड़ रही है. अगले दो-तीन दिनों तक यहां का न्यूनतम पारा 14 डिग्री तक रहने की संभावना है. पूरबा हवा चलेगी. ठंड के कारण गर्म कपड़ों की मांग अचानक बढ़ गयी है. स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी की बिक्री बढ़ गयी है. बाजार में गर्म कपड़ों का नया कलेक्शन भी आ चुका है.
Also Read
बिहार जाने वाली पटना-सिकंदराबाद स्पेशल समेत इन ट्रेनों का रूट बदला, 1307 रेल यात्री पकड़ाये
पलामू प्रमंडल में नहीं टूटा मिथक, फायदे में कांग्रेस, झामुमो और भाजपा को नुकसान, राजद की वापसी