30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 वर्षों बाद धनबाद को आज मिलेगा नया सांसद

25 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

विशेष संवाददाता, धनबाद,

धनबाद को 15 वर्षों बाद चार जून को नया सांसद मिलेगा. लगातार तीन टर्म से यहां के सांसद रहे पशुपति नाथ सिंह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इसलिए यहां से चुनाव कोई जीते वह धनबाद से पहली बार सांसद बनेंगे. धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इस बार 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें भाजपा की ओर से ढुलू महतो, कांग्रेस की तरफ से अनुपमा सिंह, मासस के जगदीश रवानी, जेबीकेएसएस के एकलाक अंसारी के अलावा 21 निर्दलीय प्रत्याशी हैं. धनबाद राज्य का एकलौता सीट है जहां से तीनों जेंडर के प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां से थर्ड जेंडर की सुन्नैना किन्नर भी मैदान में उतरी हैं. कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा में होने वाली मतगणना के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी प्रत्याशियों के तरफ से काउंटिंग एजेंट रहेंगे.

सुबह 9.15 बजे के बाद पहले राउंड का आयेगा रुझान :

18वीं लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी. स्ट्रांग रूम सुबह 6.30 बजे खुलेगा.छह विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग अधिकारियों की देख-रेख में कर्मी मतदान करेंगे. पहले राउंड के मतों की गिनती का रुझान सुबह 9.15 बजे के बाद मिलने की संभावना है. इसके बाद दूसरे राउंड से कुछ कम समय लगेगा. यहां धनबाद, चंदनकियारी, निरसा, सिंदरी, झरिया विधानसभा क्षेत्र में 20-20 राउंड गिनती होगी. जबकि बोकारो में 25 राउंड मतों की गिनती होगी. हर राउंड के बाद मतों का रुझान जारी होगा.

सुबह पांच बजे पहुंचेंगे मतगणना कर्मी : मतगणना में लगाये गये सभी कर्मियों को सुबह पांच बजे कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा पहुंचने को कहा गया है. सुबह छह बजे के बाद मतगणना कर्मियों को स्ट्रांग रूम में प्रवेश कराने की प्रक्रिया शुरू होगी. 6.30 बजे स्ट्रांग रूम खुलेगा.

13 हजार से अधिक पोस्टल बैलेट की गिनती में लगेगा समय :

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 7.30 बजे शुरू होगी. धनबाद में इस बार 13 हजार से अधिक मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है. इतने मतों की गिनती करने में समय लगेगा. वैध मतपत्रों को छांटने में ही काफी समय लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें