धनबाद.
क्रिकेट खिलाड़ियों को नये साल में एक तोहफा मिलने जा रहा है. शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर कांको में रणजी स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. निर्माण झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए), सत्यदेव सिंह क्रिकेट एकेडमी व धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) द्वारा किया जा रहा है. यह अप्रैल तक बनकर तैयार हो जायेगा. यहां 2025-2026 सत्र में रणजी मैच की शुरुआत भी होने की उम्मीद है. तीन से चार फेज में ग्राउंड का काम पूरा हो जायेगा. जेसीए व डीसीए के अधिकारियों ने बताया कि जिले में क्रिकेट खिलाड़ियों को अब अपना ग्राउंड मिल जायेगा. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. धनबाद के साथ-साथ संताल के क्रिकेट खिलाड़ी भी इसका लाभ उठा पायेंगे. यह ग्राउंड धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिले के मध्य में है. यहां 2025-26 में रणजी समेत अन्य बड़े टूर्नामेंट होंगे.मैदान में खेलते दिखेंगे इंटरनेशनल खिलाड़ी
रणजी मैच में इंटरनेशनल खिलाड़ी भी अपने राज्य की तरफ से खेलते हैं. धनबाद के इस स्टेडियम में रणजी मैच खेला जायेगा. इसमें इंडिया के कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी खेलते दिखेंगे. ये खेल सितारे न केवल अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित करेंगे.
70 लाख की लागत से तैयार हो रहा मैदान
क्रिकेट स्टेडियम में वर्तमान में मैदान व पिच बनाने का काम किया जा रहा है. जिसमें लगभग 70 से 72 लाख का खर्च है. इसमें मैदान, पिच, मैदान में घास बिछाना, पानी की सुविधा, नाली आदि बनाया जा रहा है. इसके बाद अगले टेंडर में ड्रेसिंग रूम, हॉस्टल, इंडोर स्टेडियम, जिम आदि बनवाये जायेंगे.
अब तक धनबाद में नहीं है संघ का क्रिकेट स्टेडियम
धनबाद के खिलाड़ी अब तक शहर के छोटे ग्राउंड पर निर्भर हैं. यहां के खिलाड़ियों को उचित सुविधाओं के अभाव में उन्हें परेशानी होती है. स्टेडियम के बनने से जिले के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है