Dhanbad News: आज गर्मजोशी के साथ नववर्ष का स्वागत करेगा धनबाद
नववर्ष के जश्न में पूरा धनबाद डूबने लगा है. 31 की शाम रंगीन होगी. क्लबों व होटलों में जमकर धमाल होगा.
धनबाद.
नववर्ष के जश्न में पूरा धनबाद डूबने लगा है. 31 की शाम रंगीन होगी. क्लबों व होटलों में जमकर धमाल होगा. कहीं बॉलीवुड तो कहीं टॉलीवुड डांस ट्रूप का जलवा होगा. इस दौरान जाम भी खूब छलकेगा. दो दिनों में लगभग दस करोड़ की शराब की खपत होगी. धनबाद में 139 शराब की दुकान, चार क्लब व 38 बार हैं. इसके अलावा सैकड़ों जगह अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है.क्लबों में सजेगी महफिल
31 दिसंबर की शाम धनबाद में बॉलीवुड व टॉलीवुड की महफिल सजेगी. क्लबों में सारेगामा और इंडियन आइडल के सिंगरों के सुरों पर लोग थिरकेंगे. बेली डांसर ग्रुप का जलवा दिखेगा. शहर के धनबाद क्लब में इंडियन आइडल की फाइनलिस्ट रह चुकी मान्या नारंग अपने सुरों की महफिल सजायेंगी. यहां उनके साथ डीजे वर्षा और दीया भी धमाल मचायेंगी. यूनियन क्लब में इस बार बॉलीवुड सिंगर रूपाली जग्गा अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगी. बॉलीवुड के डीजे मर्लिन की धुन पर कोलकाता के डांस ट्रूप का खूब धमाल होगा. एंकर अनुरिमा अपने चुटीले अंदाज से लोगों को खूब गुदगुदायेंगी.
होटलों में लाइट म्यूजिक के साथ कैंडल लाइट डिनर
शहर के प्रमुख होटलों में लाइट म्यूजिक के साथ कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था है. मॉकटेल के साथ कॉकटेल भी होगा. होटल सोनोटेल में कैंडल लाइट डिनर के साथ सिंगर तान्या मुखर्जी की सुरीली आवाज होगी. होटल वेडलॉक, सेवेंटिन डिग्री समेत शहर के प्रमुख होटलों में कहीं धूम-धड़ाका, तो कहीं लाइट म्यूजिक और कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है