Dhanbad News : सदर अस्पताल में झरिया की महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म
शनिवार को प्रसव पीड़ा तेज होने पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया
कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल के गायनी विभाग में शनिवार को झरिया निवासी गुड़िया देवी ने तीन नवजात को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा शुरू होने पर शुक्रवार को उसके पति पंकज साव ने उसे सदर अस्पताल के गायनी विभाग में भर्ती कराया था. शनिवार को प्रसव पीड़ा तेज होने पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया. इससे उन्होंने एक के बाद एक तीन शिशुओं को जन्म दिया. इसमें से दो बच्चा व एक बच्ची है. जन्म के बाद शिशुओं को एनआइसीयू में रखने की जरूरत को देख चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को एसएनएमएमसीएच के पीडियाट्रिक विभाग के एनआइसीयू भेज दिया. पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ अविनाश कुमार के अनुसार तीनों नवजात स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें
एसएनएमएमसीएच में मृत महिला की बच्ची चुराने का प्रयास :
गोविंदपुर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल महिला मरीज की मौत शनिवार की शाम एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. मृतका का नाम नगमा है. वह चास की रहने वाली है. उसके साथ एक तीन साल की बच्ची भी है. उक्त बच्ची को लेकर एक अन्य महिला अस्पताल से फरार हो रही थी. इस बीच एसएनएमएमसीएच के एंबुलेंस चालक व स्वास्थ्य कर्मियों की नजर पड़ी. उन्हें शक हुआ. उन्होंने महिला को रोक लिया और स्थानीय थाना को मामले की जानकारी दी. वह महिला अपना नाम कभी कुछ, तो कभी कुछ और बता रही है. खबर लिखे जाने तक उक्त महिला को अस्पताल में ही बैठाये रखा गया था. वहीं स्थानीय पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी.शाम सात-आठ बजे की है घटना :
बताया जा रहा है घटना शनिवार की शाम करीब सात-आठ बजे की है. इसमें नगमा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे एसएनएनएमसीएच में भरती कराया था. घटना कैसे हुई इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है