धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना इलाके में बांधडीह रोड पुलिस लाइन के पास रहनेवाले अजय कुमार विश्वकर्मा की पत्नी चमेली देवी ने गुरुवार को गया जिले के टिकारी थाने में अपने पति, ससुर, सास व देवर के विरुद्ध प्राथमिकी (कांड संख्या 303/20) दर्ज करायी है. पीड़िता ने दारोगा को बताया है कि 28 अप्रैल 2017 को उनकी शादी अजय विश्वकर्मा के साथ हुई थी.
शादी के समय उनके पिता (गया जिले के टिकारी थाने के रिकाबगंज मुहल्ले के रहनेवाले) कृष्णदेव विश्वकर्मा ने 75000 रुपये नकद व बाइक सहित अन्य सामान दिये थे. लेकिन, शादी के कुछ ही दिन बाद दहेज के रूप में एक लाख रुपये मायके से लाने को लेकर उनके पति, ससुर, सास व देवर के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा.
इस दौरान उनसे मारपीट भी की गयी. गर्भवती होने पर वह अपने मायके चली गयीं. जुलाई 2018 में गया शहर के प्रभावती अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के बाद वह ससुराल चली आयीं. इसके बावजूद ससुरालवाले उनके साथ मारपीट करते रहे. तब वह अपने मायके चली आयीं.
लेकिन, ससुरालवालों ने उससे सारे गहने छीन लिये. दारोगा ने बताया कि विवाहिता के पति सहित ससुर नरेश विश्वकर्मा, सास कुंती देवी और देवर राजू विश्वकर्मा और दीपेश विश्वकर्मा के विरुद्ध केस दर्ज कर अनुसंधान करने की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को सौंप दी गयी है. जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई की जायेगी.
Posted by : Pritish Sahay