12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद से भाजपा समर्थक शारदा सिंह बनीं जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का नाम फाइनल होना बाकी

धनबाद में जिला परिषद अध्यक्ष हो चुका है. शारदा देवी नयी अध्यक्ष बनी है. वहीं उपाध्यक्ष के नाम का फाइनल होना अभी बाकी है. देर रात इस पर गहमा गहमी देखने को मिली

धनबाद : धनबाद को नया जिला परिषद अध्यक्ष मिल चुका है. शारदा सिंह नयी अध्यक्ष बनी है. समाहरणालय परिसर में आज हुए चुनाव में भाजपा समर्थक शारदा सिंह निर्विरोध चुनी गयी है. वहीं 5 सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार किया. उपायुक्त संदीप सिंह ने नए अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. वहीं नये उपाध्यक्ष का नाम भी थोड़ी देर में फाइनल हो जाएगा. मंगलवार देर रात तक बंगाल के हिल स्टेशन से लौटे सदस्यों के बीच मंथन चलता रहा. विकास महतो एवं सरिता देवी के नाम पर बंटा हुआ था.

सरिता देवी का पलड़ा थोड़ा भारी है. उन्हें भाजपा विरोधी खेमा के भी कुछ सदस्यों ने समर्थन देने का भरोसा दिया है. इसके बाद कुछ सदस्यों को बंगाल के दुर्गापुर एवं रानीगंज सिफ्ट कर दिया गया. अब सारे सदस्य बुधवार सुबह चुनाव के पहले समाहरणालय पहुंचेंगे. कुछ सदस्य मैथन में भी ठहरे हैं.

धनबाद जिला परिषद के कुल 29 सदस्य हैं. आज समाहरणालय सभागार में पूर्वाह्न नौ बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. सबसे पहले सभी 29 सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद अध्यक्ष के लिए नामांकन हुआ.

फिर उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप सिंह ने नये अध्यक्ष को शपथ दिलायी. उपाध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है. इस पद के लिए भी अगर एक से ज्यादा प्रत्याशी सामने आते हैं तो मतदान होगा. साथ ही साथ गिनती कर परिणाम की घोषणा की जायेगी.

हिल स्टेशन से धनबाद लौटे भाजपा समर्थक सदस्य :

जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव भले ही निर्दल हो रहा है, लेकिन सभी दलों ने इसके लिए जोर आजमाइश की. भाजपा सभी दलों पर भारी पड़ी. भाजपा की तरफ से पूरे अभियान की कमान बाघमारा के विधायक ढुलू महतो संभाले हुए थे. उनके खेमा ने 20 सदस्यों का समर्थन जुटा लिया. समर्थक सदस्यों को बंगाल भेज दिया गया था.

चार-पांच दिनों तक बंगाल के हिल स्टेशन में रहने के बाद सभी समर्थक सोमवार शाम को बस से रवाना हुए. रात में पूर्णिया के एक होटल में ठहरे. मंगलवार को पूर्णिया से देर शाम धनबाद पहुंचे. यहां भी एक रिसोर्ट में ठहराया गया है. बुधवार को सुबह सभी एक साथ समाहरणालय जायेंगे.

कौन हैं शारदा सिंह :

जिला परिषद अध्यक्ष के लिए भाजपा की तरफ से शारदा सिंह चुनाव लड़ेंगी. वह भाजपा महुदा मंडल के अध्यक्ष शेखर सिंह की पत्नी हैं. जिला परिषद सदस्य के चुनाव में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो की बहू को हराया था. इससे चर्चा में आ गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel