केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि कोल सेक्टर देश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है, इसमें बीसीसीएल की भूमिका उल्लेखनीय है. कोल सेक्टर समेत अन्य सभी खनिज संपदा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे और मजबूत करना है. कोयला उत्पादन में वृद्धि और सुरक्षित उत्पादन केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. धनबाद कोयलांचल की समस्याएं जल्द दूर होंगी. ये बातें कोयला राज्य मंत्री श्री दुबे ने प्रभात खबर से दूरभाष पर बातचीत में कही. अपने दौरे के दौरान श्री दुबे देर रात 1.30 बजे धनबाद पहुंचे. वह रविवार को बीसीसीएल की समीक्षा करेंगे. इस दौरान सामने आनेवाली समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जायेगा.
झारखंड में फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार :
राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने राज्य की जनता को ठगने का काम किया है. यहां की जनता इसे जान चुकी है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता फिर से राज्य में कमल खिलायेगी और झारखंड में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार में विकास होगा.आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे कोयला राज्य मंत्री :
केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रविवार की सुबह कोयला नगर स्थित शहीद स्थल पर शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही कोयला नगर स्थित इको पार्क में पौधरोपण करेंगे. इसके बाद आरबीबी हाई स्कूल, राजगंज में मिनी साइंस लैब का उद्घाटन व स्कूल के 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे. वहां से वह बीसीसीएल से सिजुआ एरिया के अंतर्गत भू-धंसान व अग्नि प्रभावित स्थल, सेंद्रा बांसजोरा में लोगों से बातचीत व संबोधित करेंगे. मुनीडीह में दो महिला कर्मचारियों (सर्वश्रेष्ठ फिटर और कैप लैंप) का अभिनंदन के साथ डब्ल्यूजे एरिया कार्यालय में पौधरोपण करेंगे. इसके बाद मुनीडीह भूमिगत खदान का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कुसुंडा एरिया के ऐना फायर पैच का निरीक्षण कर आग के बीच कोयला खनन देखेंगे. यहां एक महिला एवं एक पुरुष परिचालक का अभिनंदन भी करेंगे. वहीं कोयला नगर स्थित अन्नपूर्णा हॉल में सीएसआर प्रोजेक्ट की घोषणा के साथ पिछले बैच के अभ्यर्थियों को संबोधित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है