11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : धनबाद की पुष्पा सिंह को मिला फॉर एवर मिसेज झारखंड का ताज

‘फॉर एवर मिस, मिसेज और मिस टीन इंडिया 2024’ में पुष्पा ने दिखायी प्रतिभा

आपणों घर सोसाइटी में रहनेवाली पुष्पा सिंह ने फॉर एवर स्टार इंडिया के ब्यूटी पेजेंट में शामिल होकर मिसेज झारखंड का ताज अपने नाम किया है. गुरुवार को सोसाइटी परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 में सोशल मीडिया पर फॉर एवर स्टार इंडिया द्वारा कराये जा रहे ब्यूटी पेजेंट की जानकारी मिली. ‘फॉर एवर मिस, मिसेज और मिस टीन इंडिया 2024’ का आयोजन किया जा रहा था. इसमें पूरे देश से पांच हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया. मैंने भी रजिस्ट्रेशन कर दिया.

तीन राउंड दिया ऑडिशन :

पुष्पा ने बताया कि ऑन लाइन उनका तीन राउंड ऑडिशन लिया गया. मार्च से ऑडिशन शुरू हुआ. पहले राउंड में पर्सनल प्रोफाइल, दूसरे राउंड में टैलेंट, तीसरा सेलेक्शन राउंड था. पांच हजार प्रतिभागियों में दो सौ का सेलेक्शन सिटी फिनाले के लिए किया गया. दिसंबर 2024 में जयपुर में ग्रैंड फिनाले कराया गया. झारखंड से पांच प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले में शामिल थीं. इसमें उन्हें मिसेज झारखंड का ताज पहनाया गया.

पति व परिवार को दिया श्रेय :

पुष्पा ने अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार और खासकर अपने पति बीकेश कुमार व बेटे अनिकेत के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया. पुष्पा ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा, अगर आपने कोई सपना देखा है, तो उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें. समाज के कहने पर ध्यान न दें, बल्कि अपने सपनों के प्रति समर्पित रहें. शादी के बाद उसे बंधन न समझे. परिवार के सहयोग से उसे पूरा करें, जिसका आपने ख्वाब देखा है.

होम बेकरी भी चलाती हैं पुष्पा :

एक सफल होम बेकरी चलाने वाली पुष्पा ने बेकिंग के प्रति अपने जुनून को भी इस मंच पर साझा किया. पिछले 2.5 वर्षों से वह अपने इस व्यवसाय को सफलतापूर्वक चला रही हैं. उनका मानना है कि बेकिंग सिर्फ एक व्यवसाय नहीं है, बल्कि यह उनके लिए एक मिशन है. इससे वह समाज में सम्मान और समानता को बढ़ावा देना चाहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें