भारी बारिश से झरिया का धर्मशाला रोड हुआ जलमग्न

राहगीरों व वाहन चालकों को हुई परेशानी, घरों में घुसा नाली का पानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:31 AM

वाहन चालकों व राहगीरों को झेलनी पड़ी परेशानी कई घरों में घुसा नाली का गंदा पानी, आक्रोश रविवार की दोपहर तेज बारिश के कारण झरिया का धर्मशाला रोड जलमग्न हो गया. इससे राहगीरों, दोपहिया व चारपहिया वाहनों के चालकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मशाला रोड पर पानी भरने का सिलसिला काफी पुराना है. धर्मशाला रोड की नालियां जाम है. इसके कारण बारिश होने पर सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे नालियों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है. घरों से पानी निकालने को लेकर लोग परेशान रहते हैं. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में निगम के प्रति आक्रोश है. लोगों ने कहा कि यही स्थिति रही, तो संबंधित विभाग के खिलाफ लोग सड़क पर उतरेंगे. कतरास के कपड़ा पट्टी में घर का छज्जा गिरा कतरास. कतरास के पंचगढ़ी बाजार कपड़ा पट्टी में बारिश के दौरान देर शाम भागीरथ राम गुप्ता के बंद आवास का छज्जा अचानक गिर गया. इस दौरान कई राहगीर बाल-बाल बचे. एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. छज्जा गिरने से बिजली तार लटक गया. इससे बिजली गुल हो गयी. स्थानीय लोग बिजली मिस्त्री मंगवाकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट हैं. कपड़ा पट्टी मुहल्ले में कई आवास जर्जर हालत में हैं. इससे लोग दहशत हैं. विदित हो कि अगस्त 2021 में भगत मुहल्ला में प्रदीप गुप्ता का मकान गिर गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version