Loading election data...

बारिश से धर्मशाला रोड जलमग्न, कई घरों में घुसा नाली का पानी

बारिश से परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:50 PM

इस सीजन में पहली बार मंगलवार की देर शाम में झरिया में मूसलधार बारिश हुई. इससे जहां लोगों को उमस से राहत मिली, वहीं नगर निगम को पोल खुल गयी. झरिया शहर का धर्मशाला रोड जलमग्न हो गया. दो घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा. सड़क किनारे स्थित नाला का पानी सड़क पर बहने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मातृ सदन सहित कई दुकानों व घरों में नाली व बारिश का पानी घुस गया. सड़क किनारे खड़े कुछ दोपहिया वाहन नाला में गिर गये. वहीं कई बाइक में पानी घुस जाने से स्टार्ट नहीं हुआ. नाला व सड़क पर पानी एक समान हो जाने से चारपहिया व दोपहिया वाहन चालक जहां-तहां रुके रहे. झरिया के मानबाद, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, पार्क मोड़, हेटलीबांध समेत कई घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया. बारिश कम होने के बाद लोग अपने घरों व दुकानों की सफाई में जुट गये.

बारिश से निगम की सफाई व्यवस्था की खुली पोल :

नालियों की सफाई नियमित नहीं होने से तेज बारिश के बाद हमेशा ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के विभिन्न मोहल्लों में नालियों का अतिक्रमण किये जाने से बारिश के समय रोड के पानी में डूबने की स्थिति बन जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों ने निगम के अधिकारियों से नालियों की नियमित सफाई कराने के साथ नालियों को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की. मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि बरसात में झरिया धर्मशाला रोड की नालियां जाम होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है. निगम और जिला प्रशासन को इस समस्या से कई बार अवगत कराया गया. लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version